May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें।

लखनऊ25अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें।

लखनऊ25अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें।

[25/04, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔कुशीनगर पहुंचे आरएसएसपी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ,विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,कुशीनगर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे स्वामी ,चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पहली बार पहुंचे कुशीनगर,जन संपर्क कर जनता से वोट की कर रहे अपील
[25/04, 12:47 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी – स्मृति ईरानी जामों के शंकर बूढ़े बाबा के शिव मंदिर पहुंची,शंकर बूढ़े बाबा के दरबार में बैठकर पूजा अर्चन कियास्मृति ईरानी ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आरती की,मंदिर पर आयोजित है सामाजिक कार्यक्रम,कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं स्मृति,लोगों के बीच करेंगी चुनाव प्रचार-प्रसार
[25/04, 12:48 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा – कल के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हो रहीं रवाना
26,75,148 मतदाता प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य तय
15000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे तैनात
2038 पोलिंग पार्टियां फूल मंडी से हो रहीं रवाना
641 मतदान स्थल,1852 मतदेय स्थल बनाए गए
500 संवेदनशील पोलिंग बूथो पर रहेगी कड़ी नज़र
[25/04, 12:48 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या – घर से निकला युवक से हुआ लापता,3 दिन बीतने पर भी नहीं लग सका कोई पता,कोतवाली नगर के मकबरा निवासी युवक लापता
[25/04, 12:49 pm] +91 94151 97071: 🆔मथुरा – चुनावी सामग्रियां लेकर पोलिंग पार्टियों हुईं रवाना
चेक करने के बाद दिए गए दिशा निर्देश
कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
[25/04, 12:51 pm] +91 94151 97071: *💯ECI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित MCC उल्लंघनों का संज्ञान लिया है।* भाजपा और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।

ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।
[25/04, 12:52 pm] +91 94151 97071: *✍🏻राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी।* ECI का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।
[25/04, 12:52 pm] +91 94151 97071: *💯ECI ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया और पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया।* पहले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ MCC उल्लंघनों के आरोपों का भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आदान-प्रदान किया गया। ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।
[25/04, 12:52 pm] +91 94566 47591: ECI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित MCC उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।

ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।
[25/04, 12:54 pm] +91 94151 97071: ✍🏻रामगोपाल यादव और उनकी पार्टी सांप्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की पाठशाला से निकली है… ये लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं…”: सुब्रत पाठक कन्नौज
[25/04, 1:02 pm] +91 94566 47591: *संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत पटियाला हाउस कोर्ट ने 25 मई तक बढ़ाई*

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 30 दिन का अतरिक्त समय दिया

दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करने के लिए 45 दिन बढ़ाने की मांग किया था
[25/04, 1:06 pm] +91 75228 59004: *🅰️अमेठी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान*

कांग्रेस पर स्मृति ईरानी ने बोला हमला, 15 साल राहुल गांधी सांसद थे, एक भी सनातनी भागवत नहीं कर सकता था, कांग्रेस के मनचले लड़कियों का दुपट्टा खींच लेते थे, अब मनचलों की हिम्मत नहीं कि दुपट्टा खींच लें
[25/04, 1:29 pm] +91 94566 47591: *कन्नौज*

नामांकन के बाद अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता

जनता चाहती है कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं

कन्नौज की जनता मुझे आशीर्वाद देगी

नकारात्मक राजनीति को खत्म करेंगे

कन्नौज की जनता ने यहां विकास देखा

सपा सरकार ने कन्नौज में विकास कराया था.
[25/04, 1:32 pm] +91 6200 421 979: 🛑नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताए जाने के बाद संज्ञान लिया है. आयोग ने आचार संहित के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के वरिष्ठ नेताओं पर धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने के आरोप लगाए हैं. दोनों पार्टियों को 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के तहत दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को जवाब देने को कहा है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों विशेष रूप से स्टार प्रचारकों के व्यवहार की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. उच्च पदों पर बैठे नेताओं के भाषणों के और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
[25/04, 2:33 pm] +91 98203 71177: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखीमपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा के नामांकन के बाद एक चुनावी जनसभा को किया संबोधित

राजनाथ सिंह ने कहा इस चुनाव के बाद डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का भी होगा यही हाल

55 फीसदी संपत्ति पर कांग्रेस की नजर: राजनाथ सिंह ,सैम पित्रोदा के बयान पर बोले रक्षा मंत्री
[25/04, 2:44 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

दबंगो ने दलित परिवार पर किया जान लेवा हमला।

आधा दर्जन लोग हुए घायल , घर को दबंगो ने किया आग के हवाले।

कई दिनों से चल रहा था मामला , दलित परिवार ने कई बार पुलिस से की थी शिकायत।

112 नम्बर पर दी गई सूचना , पुलिस मौके पर मौजूद।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचोर गाँव के मजरा भाऊवापुर का मामला।
[25/04, 3:05 pm] +91 94566 47591: *UP: जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फॉर्मेसी की परीक्षा में 4 छात्रों उत्तर की जगह ‘जय श्री राम’ लिखा*

◆ ‘जय श्री राम’ और क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम लिखने पर 56 फीसदी अंक के साथ छात्र पास

◆ आरोपी शिक्षक डॉ विनय वर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटकी

◆ आरोप है कि पैसे लेकर छात्रों को पास कर दिया गया था।
[25/04, 3:15 pm] +91 75228 59004: 🅰️नई दिल्ली लोकसभा सीट से I.N.D.I.A के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ हौज खास मेट्रो स्टेशन के बाहर CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन.
[25/04, 4:07 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश के बरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हिंदुस्तान की अनेक जगहों पर चुनाव भ्रमण के लिए गया और जनसभाओं को संबोधन करने का मौका मिला। हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।”
[25/04, 4:08 pm] +91 94151 97071: 🆔AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…MCD चुनाव की परंपरा रही है कि जो पीठासीन अधिकारी होता है वे निवर्तमान मेयर होता है। शैली ओबेरॉय ही पीठासीन अधिकारी बनेगी इसके अंदर कोई तर्क कुतर्क की संभावना नहीं है। मगर इसके बावजूद इसकी फाइल को मुख्य सचिव ने चोरी छुपे LG के कार्यलय में भेजा…कल चुनाव होना है, आज 3:30 बजे तक पीठासीन अधिकारी की फाइल LG साहब के पास से नहीं आई है।”
[25/04, 4:09 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, हादसे में 2 लोगों की मौत, एक घायल, रहीमाबाद थाने के मवईकला में हादसा.

➡कानपुर देहात -कानपुर देहात पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सिकन्दरा के राजपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, कार्यकर्ताओं समेत जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में करेंगे जनसभा, इटावा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं रामशंकर कठेरिया.

➡उन्नाव – नामांकन करने पहुंचे साक्षी महराज, नामांकन के दौरान जमकर आचार संहिता का उल्लंघन, निर्धारित बैरिकेडिंग के आगे भी जमकर पहुंची भीड़, कलेक्ट्रेट के अंदर भी पहुंची भीड़, प्रस्तावक के साथ विधायक भी पहुंचे नामांकन कक्ष में, कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में जुटे भाजपाई.

➡लखीमपुर – तेज हवा के चलते गांव में लगी भीषण आग, एक महिला की जिंदा जलकर हुई मौत2 लोग झुलसे, दोनों की हालत गम्भीर, एक दर्जन से ज्यादा घर और सामान जलकर राख, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, सिंगाही क्षेत्र के सिंगहा कला गांव की घटना.

➡देवरिया -जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, मोदी और योगी के आने से माहौल बना है- स्वतंत्र देव, अखिलेश कन्नौज में हारेंगे- स्वतंत्र देव, उनकी पत्नी हारीं, 2024 में भी हारेंगे- स्वतंत्र देव.

➡बदायूं-ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई , आरपीएफ और संबंधित थाना पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेजा, फ़ैजगंज बेहटा के आसफपुर रेलवे ट्रैक का मामला.

➡अलीगढ़-अनियंत्रित टैंकर ने ऑटो को रौंदा, बच्ची की मौत, बच्ची की मौत का वीडियो वायरल, ऑटो में सवार मां-बेटी हुईं घायल, घायल 8 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, इगलास थाना के भयां गौंड रोड की घटना.

➡उन्नाव-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, राहुल गांधी, प्रियंका के राम मंदिर के दर्शन करने पर बयान , राम सबके हैं- ब्रजेश पाठक , ब्रजेश पाठक ने साक्षी महाराज की बड़ी जीत का किया दावा, साक्षी महाराज के नामांकन जुलूस में आए थे ब्रजेश पाठक.

➡लखीमपुर-गांव में भीषण आग लगने का मामला, अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़ी, एक और महिला की हुई मौत , कुल 2 महिलाओं की मौत से गांव में मातम, 2 लोग झुलसे, हालत गम्भीर, अज्ञात कारणों से गांव में लगी थी आग , 1 दर्जन से ज्यादा घरों में रखा समान जलकर राख, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर, सिंगाही क्षेत्र के सिंगहा कला गांव की घटना.

➡मऊ-पुलिस लाइन में गैंगस्टर में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, अज्ञात कारणों से गाड़ियों में लगी आग , मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, एक बस और दो ट्रकों में लगी आग , गैंगेस्टर के मामले में खड़ी थीं गाड़ियां , पुलिस मामले की जांच में जुटी , जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन का मामला, आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस.

➡आगरा-सीएम योगी का इंडी गठबंधन पर बोला हमला, ये सत्ता में रहे तो गरीबों के हक पर डाका डाला-CM, SC,ST और पिछड़ी जाति के लोगों का हक मारा-CM.

➡रायबरेली-बारात से लौट रही वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, वैन गिरने से वहां से गुजर रहे लोगों में मचा हड़कंप, वैन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया, घायल ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया गया, शिवगढ़ थाना के ओसहा गांव के पास की घटना.

➡संभल -तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल, पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, असमोली के नगला फैक्ट्री के पास की घटना.

➡औरैया-बस और ट्रक की टक्कर में 21 लोग घायल, पुलिस अधीक्षक औरैया ने घायलों की पुष्टि की, 10 लोगों की हालत गंभीर, कानपुर रेफर, कानपुर से आगरा शादी में जा रहा था परिवार, भीखेपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से हादसा
कई किलोमीटर घिसटकर चली बस, बस में सवार से 35 लोगों में 21 लोग घायल, अजीतमल कोतवाली के नेशनल हाईवे की घटना.

➡आगरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, सपा पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला, सपा यादव, पिछड़ों से विश्वासघात कर रही – पीएम, वोट बैंक के लिए सपा विश्वासघात कर रही- पीएम, समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण में डूब गई है – पीएम, सपा और कांग्रेस दोनों की सोच एक है- पीएम मोदी, यूपी में दोनों लड़के भाषण में OBC कहते हैं – पीएम, पिछले दरवाजे से OBC का हक छीन रहे हैं – पीएम, OBC का हक अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं- पीएम, दोनों लड़कों की दोस्ती का आधार तुष्टिकरण – पीएम

➡रायबरेली-बिजली विभाग की लापरवाही किसानों पर पड़ रही भारी, शॉर्ट सर्किट से गेहूं, गन्ने की फसल में लगी आग, आग लगने से फसल जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, सरेनी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव की घटना.

➡सुल्तानपुर – टोयटा शोरूम के मैनेजर राजेश सिंह से मारपीट, गाड़ी देखने के बहाने आए लोगों से हुई मारपीट, मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी के आधार पर युवकों की हो रही शिनाख्त, नगर कोतवाली के अमहट स्थित सनी टोयटा का मामला

➡झांसी – पुरानी रंजिश के चलते कार पर की फ़ायरिंग, कार में बैठे लोग बाल-बाल बचे, एरच थाना क्षेत्र गौंती मोड़ पर हुई फ़ायरिंग, पुलिस ने मामले की जांच के लिए बनाई टीम

➡उन्नाव – साक्षी महराज के नामांकन जुलूस में बुलडोजर से स्वागत, सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया स्वागत, हरदोई पुल पर 21 बुलडोजर से किया जुलूस का स्वागत, क्रेन से माला पहना कर किया स्वागत अभिनंदन

➡अम्बेडकरनगर-बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द का दौरा कल, आकाश आनन्द कल शिवबाबा के मैदान में करेंगे जनसभा, अम्बेडकरनगर लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कर सकते हैं , करीब डेढ़ घंटे अम्बेडकरनगर में रहेंगे आकाश आनंद , शाम 4 बजे पहुंचेंगे और 5:30 बजे तक रहेंगे आकाश.

➡आगरा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, सपा पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला,सपा यादव, पिछड़ों से विश्वासघात कर रही – पीएम, वोट बैंक के लिए सपा विश्वासघात कर रही- पीएम, समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण में डूब गई है – पीएम सपा और कांग्रेस दोनों की सोच एक है- पीएम मोदी, यूपी में दोनों लड़के भाषण में OBC कहते हैं – पीएम, पिछले दरवाजे से OBC का हक छीन रहे हैं – पीएम, OBC का हक अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं- पीएम, दोनों लड़कों की दोस्ती का आधार तुष्टिकरण – पीएम.

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट , माताओं-बहनों का स्न्हे देखकर आंखों में आंसू हैं-पीएम, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का – पीएम मोदी, लक्ष्मीकांत जी यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है-पीएम, हम इन बारीकियों का ध्यान दें-पीएम नरेंद्र मोदी , घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करें-पीएम मोदी.

➡अहमदाबाद-अडानी ग्रुप की ACC कंपनी का 3 गुना बढ़ा मुनाफा, 2024 की मार्च तिमाही में 3 गुना से अधिक मुनाफा, शुद्ध मुनाफा करीब 216% बढ़कर 749 करोड़ रहा, एक साल पहले इसी तिमाही में 237 करोड़ रुपये था, कंपनी का रेवेन्यू 13% बढ़कर 5,398 करोड़ रुपए रहा, एक साल पहले इसी तिमाही में 4,791 करोड़ रहा था, शुद्द मुनाफा मार्च तिमाही में 300% बढ़कर 945 करोड़, अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 721 करोड़ रहा-ACC, मार्च तिमाही में EBIT मार्जिन बढ़कर 13.3 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.6 फीसदी था.
[25/04, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी मां के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए।
✍🏻पुरी: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, “आज जगन्नाथ भगवान के दर्शन हुए… बहुत अच्छा लगा… आज मुझे बहुत अच्छे से दर्शन हुए हैं… मैं हमारे पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी का धन्यवाद करना चाहूंगी… मैं चाहूंगी कि लोग यहां आएं और दर्शन करें…”
[25/04, 4:12 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “…पहले चरण के चुनाव के बाद बहुत ही अच्छे नतीजों की तरफ संकेत मिल रहे हैं। भाजपा में कहीं न कहीं घबराहट है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर ये घबराहट और बढ़ रही है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी दौरे पर उन्होंने कहा, “आएं, उनका स्वागत है।”
[25/04, 4:14 pm] +91 94151 97071: 🆔भागलपुर, बिहार: DM नवल किशोर चौधरी ने कहा, “मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा। कल मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। आज सभी मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को मशीनें देकर उनके बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है। यहां से सभी लोग अपने बूथ पर पहुंचेंगे और सारी तैयारी करेंगे।”
[25/04, 4:14 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय पहुंचे और वहां राज्य के चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, सह-प्रभारी परवेश साहिब सिंह वर्मा, राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी विजया रहाटकर, वरिष्ठ पार्टी नेता सतीश पूनिया और अन्य से मुलाकात की।
[25/04, 4:16 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, “हमने 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है…7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं… 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है… NDRF की टीम भी बुलाई गई है… आग पूरी तरह से बुझ गई है… हमने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया है…”
[25/04, 4:16 pm] +91 94151 97071: ✍🏻 आपको बताते चलें, पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा
[25/04, 4:17 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “…समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ दिनों में बच्चों से आप पूछेंगे कि सपा को जानते हो? तो लड़का कहेगा, कौन सपा? समाप्त पार्टी?…. जैसे डायनासोर इस दुनिया से लुप्त हो गए, वैसे ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी लुप्त हो जाएंगे, ऐसा मुझे लगता है।”
[25/04, 4:18 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “एक तरफ विकास और विकसित भारत की संकल्पना के साथ पीएम मोदी इस 2024 के लोकसभा चुनाव में आपके सामने हैं और दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का INDI गठबंधन और बसपा अपने-अपने कुनबे के साथ फिर से इस चुनाव में आ गई है। चुनाव से पहले ये लोग दिखाई नहीं देते। चुनाव के दौरान तमाम प्रकार के राग अलापते हुए दिखाई देते हैं… एक बार आप समाजवादी पार्टी से पूछिए कि जब अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की 500 वर्षों के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो कांग्रेस और सपा के लोगों ने कार्यक्रम का बहिष्कार क्यों किया?… ”
[25/04, 4:20 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे। आज वे कह रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे… गरीबी हटाने के लिए कह रहे हैं कि हम आपकी संपत्ति का सर्वे करवाएंगे। मतलब आपके बाप-दादा ने, आपके मां-बाप ने अगर एक शहर या गांव में कोई मकान बना दिया, आपके घर में 5 लोग और 4 कमरे हैं तो 2 कमरों को कांग्रेस और सपा के लोग हड़पने का कार्य करेंगे…”
[25/04, 4:22 pm] +91 94151 97071: *✍🏻यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा,* “केवल भाजपा ही एक गरीब परिवार के बेटे को यह सम्मान दे सकती है, दूसरी पार्टियां नहीं दे सकती हैं। कुछ पार्टियां हैं जो आपको तब तक शामिल नहीं होने देतीं जब तक आप सूटकेस भरकर पूरा पैसा लेकर नहीं आते। भाजपा गरीबों, महिलाओं, एक यूट्यूबर, एक मां का सम्मान करती है। इसलिए, भाजपा एक अलग पार्टी है और यही कारण है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और सक्षम पार्टी बनकर उभरी है. मैं हमेशा की तरह राष्ट्रवाद के लिए काम करता रहूंगा। जब मैं पहले ऐसा करता था, तो कुछ पार्टियां मुझे फंसाती थीं और जेल में डाल देती थीं। बहुत सारे भाजपा नेताओं ने मेरा समर्थन किया.अगर मैं आज सुरक्षित रूप से जेल से बाहर हूं, तो यह मेरी मां का आशीर्वाद है और भाजपा नेताओं का समर्थन है।
[25/04, 4:23 pm] +91 94151 97071: 🆔हैदराबाद-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास, देश में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है.
[25/04, 4:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली: तेज रफ्तार लोडर पलटने से हादसा ,लोडर सवार ड्राइवर की मौके पर मौत, 3 घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,बिथरी चैनपुर के इन्वर्टिस तिराहे की घटना
🆔बदायूं: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत,रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई ,आरपीएफ और संबंधित थाना पुलिस जांच में जुटी,पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेजा,फ़ैजगंज बेहटा के आसफपुर रेलवे ट्रैक का मामला
[25/04, 4:25 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़: अनियंत्रित टैंकर ने ऑटो को रौंदा, बच्ची की मौत,बच्ची की मौत का वीडियो वायरल,ऑटो में सवार मां-बेटी हुईं घायल,घायल 8 वर्षीय बच्ची की हुई मौत,इगलास थाना के भयां गौंड रोड की घटना

🆔चित्रकूट : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश,पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,चोरी की 14 बाइक, 4 अवैध देशी तमंचे बरामद,लूट की घटना के 700 रुपए के बरामद,एसओजी की टीम और राजापुर पुलिस ने की कार्रवाई,राजापुर थाना क्षेत्र के राजापुर कस्बे का माम
[25/04, 4:27 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ पुलिस लाइन में गैंगस्टर में खड़ी गाड़ियों में लगी आग,अज्ञात कारणों से गाड़ियों में लगी आग ,मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,एक बस और दो ट्रकों में लगी आग ,गैंगेस्टर के मामले में खड़ी थीं गाड़ियां ,पुलिस मामले की जांच में जुटी ,जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन का मामला,आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस
🆔मिर्जापुर: 152 किलो अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,ट्रक में नारियल के बीच केबिन में छिपाकर रखे थे गांजा ,उड़ीसा से कानपुर ले जा रहे थे गांजा,एसटीएफ और अहरौरा थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
[25/04, 4:28 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में बारात से लौट रही वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,वैन गिरने से वहां से गुजर रहे लोगों में मचा हड़कंप,वैन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया,घायल ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया गया,शिवगढ़ थाना के ओसहा गांव के पास की घटना
🆔महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित जिला सत्र न्यायालय में लगी आग,सिविल कोर्ट के पीछे खेतों में लगी आग ,अधिवक्ता परिसर में पहुंची आग,पेड़ों और अधिवक्ताओं के चेंबर के फैली आग ,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,सिविल कोर्ट परिसर के अधिवक्ता परिसर का मामला
[25/04, 4:29 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल,पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती,असमोली के नगला फैक्ट्री के पास की घटना

🆔औरैया: बस और ट्रक की टक्कर में 21 लोग घायल,पुलिस अधीक्षक औरैया ने घायलों की पुष्टि की,10 लोगों की हालत गंभीर, कानपुर रेफर,कानपुर से आगरा शादी में जा रहा था परिवार,भीखेपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से हादसा,कई किलोमीटर घिसटकर चली बस,बस में सवार से 35 लोगों में 21 लोग घायल,अजीतमल कोतवाली के नेशनल हाईवे की घटना
[25/04, 4:31 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “…प्रधानमंत्री तो वही बात कह रहे हैं जो सैम पित्रोदा ने कही है। अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी को फायदा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री कब तक राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के खिलाफ बोलते रहेंगे? इस चुनाव में उन्हें बताना चाहिए कि इन 10 सालों में आपने क्या किया है। चुनाव के प्रथम चरण के बाद प्रधानमंत्री बदल गए हैं, सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। उन्हें एहसास है कि प्रथम चरण के बाद भाजपा की बुरी हालत हो चुकी है।”
[25/04, 5:11 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* पीएम मोदी बोले- मोदी 56 इंच का सीना तानकर खड़ा है, मुरैना में कहा- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

*2* मोदी बोले वो नामदार,हम कामदार, मुरैना में कहा – कांग्रेस के शहजादे को पीएम को भला बुरा कहने में मजा आता है

*3* राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी की संपत्ति हासिल करने के लिए खत्म किया था विरासत कानून ः मोदी

*4* लोकसभा चुनाव 2024: आगरा में PM बोले-कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण लाएगी, आपकी प्रॉपर्टी हड़पेगी, माता-बहनें सिर कटवा देंगी पर मंगलसूत्र नहीं देंगी

*5* PM मोदी-राहुल की स्पीच पर चुनाव आयोग का नोटिस, भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा, भाषण में नफरत फैलाने का आरोप

*6* आप गलत बयानबाजी न करें,आपको घोषणा पत्र समझाना है, मुलाकात कर लीजिए; मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा PM नरेंद्र मोदी को पत्र

*7* ​​​​​​​कांग्रेस बोली- हमारे मेनिफेस्टो में विरासत टैक्स का जिक्र नहीं, 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस टैक्स को खत्म कर दिया था

*8* अरुणाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड, नेशनल हाईवे-313 का बड़ा हिस्सा ढहा, चीन सीमा से सटी दिबांग वैली का संपर्क टूटा

*9* 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग कल, 2019 में भाजपा 50, कांग्रेस 21 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं

*10* वायु सेना का टोही विमान जैसलमेर में हुआ क्रैश, शहर से 30 KM दूर जाजिया गांव के पास गिरा, बॉर्डर एरिया पर निगरानी कर रहा था

*11* हेमा मालिनी बोलीं- मोदी-शाह का कॉम्बिनेशन जय-वीरू जैसा, गब्बर कौन है… ये अभी छोड़िए; मथुरा की बारी भी आएगी

*12* ‘जेपी नड्डा अपने साथ बहुत सारे बैग लाए हैं और जहां चुनाव वहां बांट रहे हैं’, तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप

*13* पटना के होटल में आग, 6 की मौत, 20 घायल पीएमसीएच में भर्ती, 45 का रेस्क्यू; कई लोगों ने कूदकर बचाई जान

*14* ED का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा-केजरीवाल की गिरफ्तारी सही, वे 9 समन का जवाब देने नहीं आए; सबूतों से पता चला घोटाले में उनका बड़ा रोल

*15* निवेशकों की खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, मार्केट कैप 404 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर

*16* IIT-JEE मेन्स के नतीजे जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर; रिकॉर्ड 56 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल, राजस्थान से 5, गुजरात-हरियाणा से 2-2; जनरल कटऑफ 93.23%
*=============================*
[25/04, 5:28 pm] +91 94566 47591: *इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर*

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में 1 घंटे 52 मिनट तक चली बहस के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह ने फैसला किया सुरक्षित।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट ने रखा पक्ष ।

जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है 7 साल की सजा ।

धनंजय सिंह ने सजा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में दाखिल की है क्रिमिनल अपील ।
[25/04, 5:45 pm] +91 96216 39625: *लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आईजी जोन ने लिया जायजा*

*निरीक्षण कर संबंधित के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए*

*कौशाम्बी।**लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आईजी जोन ने जायजा लिया तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम कौशाम्बी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान आईजी जोन प्रयागराज को पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में गार्द द्वारा सलामी दी गई। आईजी ने एसपी के साथ लोकसभा चुनाव नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा समुचित सुरक्षा व्ययस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तत्पश्चात दुर्गा भाभी सभागार में एसपी सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं चुनाव सेल के साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी अशोक कुमार वर्मा एवं सीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे हैं।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[25/04, 5:45 pm] +91 96216 39625: *शार्ट सर्किट से लगी गेहूं के खेत में आग, किसान का 10 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख*

*कौशाम्बी।**जिले में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई है। आग लगने से किसान का 10 बीघा की कटी हुई गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख हो गया है।

सूचना के एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी है। एक घंटे में 8 किलोमीटर की दूरी फायर ब्रिगेट की टीम नही तय कर पाई ग्रामीणों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है।

घटना सिराथू तहसील क्षेत्र के टेंगाई गांव की है जहा दोपहर में अचानक गेंहू के खेत में रखी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से किसानों का लगभग 10 बीघा गेंहू की फसल और भूसा जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई। मौके पर लेखपाल पहुंचकर लिखापढ़ी के बाद मदद का आश्वासन किसान को दिया।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[25/04, 6:05 pm] +91 96216 39625: *मुस्लिम पासी यादव मतदाता का गठजोड़ भाजपा को दिखाएगा सत्ता से बाहर का रास्ता*

*संविधान परिवर्तन का बयान आने के बाद अंबेडकरवादी विचारधारा के लोग भाजपा से बना रहे हैं दूरी*

*कौशांबी।**लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा संविधान परिवर्तन की बात कहे जाने के बाद अंबेडकरवादी विचारधारा के पासी समाज के लोगों में भाजपा के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और वह भाजपा से दूरी बनाने लगे हैं। मुस्लिम और यादव समाजवादी का कट्टर समर्थक है। मुस्लिम, पासी, यादव मतदाता की नाराजगी भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मोदी जी कहते हैं अबकी बार 400 पार बहुत से लोगों का मानना है कि मोदी जी इसलिए 400 पार का टारगेट लेंगे जिससे वह बिना रुकावट के जो भी चाहें संविधान में संशोधन कर सकते हैं।

लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तभी संविधान में संशोधन कर सकते हैं जब 400 के पार हो। बाबा भीमराव अंबेडकर जी का संविधान बड़ा टफ है इसलिए मोदी जी 400 पार की बात कर रहे हैं। 400 पार का बयान आने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रति आस्था रखने वाले मतदाता बाबा साहब के संविधान को बदलने नहीं देंगे और मोदी के 400 पार के नारे को पूरा होने नही देंगे। किसी को अच्छा लगे या बुरा लगे लेकिन बहुत शक्तिशाली सरकार आम जनता के लिए दिक्कत भी पैदा करती है।

उत्तर प्रदेश में इस्लाम 2011 में 38,483,967 अनुयायियों के साथ राज्य का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जो कुल जनसंख्या का 19.26% है। ए. राव 1987 के अनुसार, उत्तर प्रदेश यादवों का गढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं और इनमें से 12 जिलों में यादवों की आबादी लगभग 20 प्रतिशत है। आज़मगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, बनारस, जौनपुर, बदायूँ, मैनपुरी, एटा, इटावा और फर्रुखाबाद और कुछ अन्य जिलों हैं। कुछ इलाकों में यादवों का दबदबा है। अन्य जिलों में यादव का 8 प्रतिशत हिस्सा है। यह समुदाय तीन दशकों से अधिक समय से मुलायम सिंह यादव द्वारा स्थापित समाजवादी पार्टी (सपा) का मुख्य समर्थन आधार बना हुआ है। 2001 की भारतीय जनगणना में पासी को उत्तर प्रदेश में दूसरे सबसे बड़े दलित समूह के रूप में दर्ज किया गया था। उस समय वे राज्य की दलित आबादी का 16 प्रतिशत थे। राज्य के लिए 2011 की भारत की जनगणना में उनकी जनसंख्या 6,522,166 दर्ज की गई थी।

सरकार शक्तिशाली हो लेकिन हिटलर शाही ना हो लेकिन इस समय बहुत से लोगों की जुबान से सुनने को मिलता है कि भाजपा सरकार शक्तिशाली होने के साथ – साथ हिटलर शाही पर उतर आई है। जनता को झूठा आश्वासन देकर सत्ता में आने वाली भाजपा अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर रही है, इससे मतदाताओं में खासा आक्रोश है। इस बार के चुनाव में मोदी सरकार द्वारा कहे जाने वाले बात पर जनता भरोसा नहीं कर रही है। जनता का कहना है कि चाय तीन बार नहीं उबाली जाती है। तीसरी बार चाय उबलने से जहर बन जाती है। इसीलिए चाय वाले को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका देने का मतलब आम जनमानस के लिए यह सरकार जहर बन जाएगी।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[25/04, 6:10 pm] Anil: *बारात के दौरान डीजे बजाने को लेकर बारातियो और घरातियों में विवाद*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शादी समारोह में बारात के दौरान डीजे बजाने को लेकर बारातियो और घरातियों में विवाद हो गया,विवाद के दौरान मारपीट शुरू हो गई,दोनो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले और मारपीट हुई मारपीट में दोनो पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हुए है,घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव से संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नजरगंज मूरतगंज बारात आई थी बरात में डांस के लिए डीजे में मनपसंद गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया,विवाद बढ़ा तो दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई,मारपीट के दौरान जमकर लात जूते,ईंट पत्थर चले,घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है,जिनमे से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[25/04, 6:10 pm] Anil: *करंट के चपेट में आने से युवक की मौत*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्टे्ट बैंक के सामने नया लाइट खम्भा लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी है नगर पालिका में लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम करता था वो सीढ़ी लेकर जा रहा था 11हजार तार में छू गयी थी जिससे करंट लग गई है और उसकी मौत हो गई

जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्टे्ट बैंक के सामने अंश उर्फ ननका उम्र 22 वर्ष पुत्र कंचन लाल चौहान निवासी बनतारिया थाना संदीपनघाट नगर पालिका का कर्मचारी है और वह बुधवार को लाइट बनाने सीढ़ी लेकर जा रहा था उसकी सीढ़ी 11000 की हाई टेंशन तार से छू गई जिससे वह झटका गिर गया अचानक करंट लगने से तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई मौत होते ही हड़कम्प मच गया मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है

*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[25/04, 6:11 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी*

*अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव कर रहीं प्रचार.*

मां डिंपल यादव के लिए लोगों से मांग रहीं वोट

किशनी विधानसभा में डिंपल यादव के लिए जनसंपर्क

7 मई को सपा के पक्ष में मतदान की अपील की

अदिति यादव के प्रचार में भारी भीड़ जुट रही है
[25/04, 6:27 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️Lucknow/Stf

UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी अंतरराज्य स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को किया गिरफ्तार

STf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स एवं 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल ( Mephedrone) किया बरामद जिसकी कीमत लगभग 20.18 करोड रुपए बताई जा रही है

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त संदीप तिवारी, ललित पाठक, अनिल जायसवाल, निलेश पांडे, और विजय पाल बिंदु, बिन्दु पटेल

Stf ने इन सभी अभ्युक्तो को जनपद वाराणसी के थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत अवसानगंज के पास से दिनांक 24 को व जनपद आजमगढ़ के थाना व कस्बा बरदह से दिनांक 25 को किया गया गिरफ्तार

About The Author