सहारनपुर18अप्रैल*थाना फतेहपुर एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की शराब माफिया पर जबरदस्त कार्रवाई,20 पाऊच अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध की दुनिया के बादशाहों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लोहे के चने चबाने वाले *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान शिव कालोनी चौकी बडकला के पास से एक शराब तस्कर वेदपाल उर्फ सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नौगांवा थाना मिर्जापुर को 20 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनूज कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अब्बू लगंडा उर्फ अबरार पुत्र बहार अहमद निवासी इमली तला ढोलीखाल को छापेमारी के दौरान उसके घर से किया गिरफतार।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें