May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर18अप्रैल24*मतदान से दो दिन पहले,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार भिडे हथियार बंद बदमाशों से*

सहारनपुर18अप्रैल24*मतदान से दो दिन पहले,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार भिडे हथियार बंद बदमाशों से*

सहारनपुर18अप्रैल24*मतदान से दो दिन पहले,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार भिडे हथियार बंद बदमाशों से*

*🔷कल रात थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार उनकी पुलिस व सर्विलांस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना*

*🔷इस भीषण मुठभेड़ में हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफतार,एक फरार,*

*🔷उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह भी बदमाशों द्वारा चलाई गोली से बाल बाल बचे*

*🔷कब्जे मोके से हथियारों का जखीरा 7 देशी तमंचे,रायफल,जिंदा व खोखा कारतूस,2 मोबाईल फोन बरामद,फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की काम्बिंग देर रात तक रही जारी*

*सहारनपुर*/
कल रात सहारनपुर देहरादून हाईवे स्थित सर्विस रोड दून प्राईड स्कूल के पास चेकिंग कर रहे,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस व सर्विलांस टीम के साथ भिड़े बदमाशों से,काफी देर चली इस भीषण मुठभेड़ में हथियारों के जखीरे के साथ दो बदमाश गिरफतार,एक फरार।आपको बता दें,कि कल रात लोकसभा चुनाव के मध्यनजर थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार,बिजेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार,कांस्टेबल लवलेश,गौरव,रंजीत कुमार, देवेन्द्र एवम सर्विलांस टीम के विनित हुड्डा व मोहित कुमार के साथ सहारनपुर देहरादून हाईवे,सर्विस रोड स्थित दून प्राईड पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहे तीन बदमाश चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव दौड़ पड़े,पुलिस टीम को जब इन तीनो बदमाशों पर शक हुआ,तो थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित पुरी पुलिस व सर्विलांस टीम ने जैसे ही इन बदमाशों का पीछा किया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह बाल बाल बचे,पुलिस टीम ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए इन्हे ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर दून प्राईड स्कूल के पास इनकी जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए दो बदमाशो इलियास पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम कल्लनहेडी थाना बड़गांव व मोनू पुत्र फूल सिंह निवासी अम्बेहटा मोहन थाना बड़गांव को पकड़ लिया,जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम पर फायर करता हुआ,अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग पुरी रात चली।पकड़े गए बदमाशों के कब्जे मोके से 7 देशी तमंचे,1रायफल,7 जिंदा व 2 खोखा कारतूस तथा 2 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम की तलाश जारी है।आपको बता दें,कि यदी यह बदमाश कल रात ना पकड़े जाते,तो लोकसभा चुनाव में एक बड़ा विघ्न डाल सकते थे।और यदी आप इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।

 

About The Author