May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18अप्रैल24*सबौर थाना ने लूट की योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

भागलपुर18अप्रैल24*सबौर थाना ने लूट की योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर18अप्रैल24*सबौर थाना ने लूट की योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

भागलपुर बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब / मादक पदार्थ की छापेमारी, वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक-15.04.24 की रात्रि में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि प्रशस्तडीह से घोघा जाने वाले रास्ते में कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर राहगिरों को लूटने की योजना बना रहे है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे 03 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता :-मनीष शर्मा, पे०-बब्लू शर्मा,सुजीत कुमार, पे०-स्व० चंदू किशोर मंडल, दोनों सा०-बैजलपुर,
अंकित कुमार उर्फ बिक्की, पे०-स्व० सुनील कुमार सुमन, सा०- रामनगर, सभी थाना-सबौर, जिला-भागलपुर।बरामदगी :- देशी कट्टा -01,मिसफायर गोली-2, मैगजीन-01,चाकू-01,मोबाईल-03, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :- पु०नि० विवेक जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० बिट्टू कुमार कमल, सबौर थाना,
परि०पु०अ०नि० सतीश कुमार, सबौर थाना,परि०पु०अ०नि० निशांत कुमार शर्मा, सबौर थाना,
सशस्त्र बल, सबौर थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author