कानपुर13अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[13/04, 12:19 pm] Monu shivrajpur: किदवई नगर थानाक्षेत्र के लाल कॉलोनी में कूडे में लगी आग।पास से ही गुजर रही है पीएनजी लाईन ।
[13/04, 12:29 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ 3 दिन बारिश की उम्मीद*
[13/04, 12:35 pm] Monu shivrajpur: ♦️सीतापुर : दारोगा सुसाइड मामले में एसपी का बड़ा एक्शन,SHO समेत 5 पुलिस कर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई,एसपी सीतापुर में चुनाव आयोग को लिखा पत्र,5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए भेजा प्रस्ताव,वायरल सुसाइड नोट के बाद लिया बड़ा एक्शन,मानसिक प्रताड़ना में गोली मारकर किया सुसाइड,सीतापुर के थाना मछरेहटा क्षेत्र का मामला
♦️फ़िरोज़ाबाद : प्रशिक्षण से अनुपस्थित मतदान कार्मियों का कटेगा वेतन,DM ने 15 मतदान कार्मिक का वेतन काटने के दिए निर्देश,सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ,300 माइक्रो ऑब्जर्वर में से 7 माइकोआब्जर्वर अनुपस्थित ,1 दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से अवरूद्ध करने के निर्देश.
[13/04, 12:36 pm] Monu shivrajpur: *🅰️लखीमपुर – पुलिस हिरासत में व्यक्ति की पिटाई से मौत मामला*
परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में शव रख रोड जाम किया, पुलिस पर एक लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया, करंट समेत थर्ड डिग्री से टॉर्चर किए जाने से मौत का आरोप, मामले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ भी बर्बरता की, पुलिस पिटाई से नाबालिग बेहोश हुआ, आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मितौली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम पर आरोप.।
[13/04, 12:08 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र न्यूज़ : बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम हटा।*
[13/04, 12:11 pm] +91 94566 47591: *वृन्दावन*
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अब पूरी तरह से स्वस्थ।
◆प्रेमानंद जी को अचानक तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
◆जानकारी के मुताबिक प्रेमानंद जी के सीने में दर्द उठा था और वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
[13/04, 12:14 pm] +91 94566 47591: *अम्बेडकरनगर जिले के थाने में पिटाई व वसूली के मामले में तीन सिपाही निलंबित, पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित*
जहांगीरगंज थाने के सिपाही सौरभ यादव, नवनीत राणा,प्रवीण राजभर निलंबित
दो अलग अलग मामलों में 1 लाख से अधिक की वसूली का आरोप,
पहले मामले में तीन युवकों को पिटाई करने के बाद 80 हजार , दूसरे मामले 30 हजार वसूलने का आरोप,
एसपी से की गई शिकायत के बाद हुई कार्यवाही,, संतकबीरनगर जनपद के दो पीड़तों ने एसपी आफिस पहुँच दर्ज कराया बयान,
जहांगीरगंज थाने की पुलिस पर लगा है आरोप, पहले थाने ले जाकर पिटाई की फिर पैसे वसूले,
एसपी ने जांच के लिए एसपी पश्चिमी की अध्यक्षता तीन सदस्यीय एसआईटी टीम गठित किया है।
[13/04, 12:27 pm] +91 94566 47591: UP : लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में 50 वर्षीय दलित व्यक्ति आसाराम की मौत हो गई। पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप है। कई घंटे से हंगामा जारी है।
7 दिन पहले एक बच्ची की हत्या हुई थी। इसी केस में पुलिस आसाराम को पूछताछ के लिए थाने पर लाई थी।
पुलिस ने कहा- ”आसाराम का पेट खराब था। अचानक तबियत खराब हुई तो हॉस्पिटल ले गए। वहां उसकी मौत हो गई”
[13/04, 12:29 pm] +91 94566 47591: *बरेली*
भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपियों ने नेशनल हाईवे फतेहगंज में उनकी कार के पहले टक्कर मारी और फिर उनके ड्राइवर पर हमला किया. ये हमला उस वक्त हुआ जब वो चंडीगढ़ से कीर्तन कार्यक्रम कर बरेली वापस लौट रही थी. अंजलि ने किसी तरह तत्काल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस को देखते ही ही गुंडे भाग गए. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में की. लेकिन, उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या7जुलाई25*जनपद में सूखे के जैसे हालात,निकल रही कड़ाके की धूप तो दूसरी तरफ सरयू नदी के जलस्तर ने चेतावनी बिंदु को किया पार।