अयोध्या12सितम्बर*उपनिरीक्षक अरविंद पटेल बनाये गए गंजा चौकी प्रभारी, विदाई समारोह आयोजित
अयोध्या। थाना रामजन्म भूमि अयोध्या के बहुत ही शानदार लोकप्रिय तेजतर्रार व युवादरोगा अरविंद पटेल का स्थानांतरण गंजा चौकी थाना पूराकलंदर पर हुवा है। यह चौकी अभी नई बनी है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने यहां उनकी पहली पोस्टिंग की है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी केके यादव के संयोजन में श्री पटेल का विदाई समारोह आयोजित किया गया व उनके सराहनीय कार्यो को सराहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुई स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सुल्तान अंसारी ने दरोगा अरविंद पटेल का माला पहनाकर व कनक दरबार का चित्र भेंटकर स्वागत किये व उनके कार्यकाल को बहुत ही श्रेष्ठ बताया। इसके उपरांत थाना के समस्त स्टॉफ ने भी उनका स्वागत किये।
श्री पटेल ने कहा कि यहां पर डयूटी के दौरान समस्त स्टाफ व जनता का भरपूर साथ, सम्मान, सहयोग मिला है। ऐसी कामना है कि आप सबका इसी तरह हमे सहयोग, साथ व सम्मान मिलता रहे, ताकि मैं अपने कार्य को और अच्छे ढंग से कर सकू। इस मौके पर थानाध्यक्ष केके यादव, कटरा चौकी इंचार्ज मनीष चतुर्वेदी, आरजेबी थाने के सक्रिय तेजतर्रार युवा उपनिरीक्षक कपिल देव यादव ,ओम प्रकाश मुंशी, चीता सिपाही रवि प्रताप सिंह, मुंसी संतोष यादव,सौरभ तिवारी बाबा,मुख्तार खान गुड्डू भाई, पत्रकार वासुदेव यादव ,शोभित सिंह व रियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की