May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11सितम्बर*यूपीआजतक से खास खबरे

अयोध्या11सितम्बर*यूपीआजतक से खास खबरे

[12/09, 12:02 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग।

अयोध्या।
उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन की तरफ से प्री स्टेट मैच दिल्ली में। अयोध्या मंडल से 13 लोगों का हुआ सेलेक्शन।भवदीय शूटिंग रेंज 13 खिलाड़ी दिल्ली के लिए आज होंगे रवाना।टीम के कोच और जिला राइफल क्लब,भवदीय शूटिंग रेंज के कोच शनि कुमार वर्मा आज फैजाबाद दिल्ली से होंगे रवाना।
[12/09, 12:02 AM] Abdul jabbar Ayodhya: थाना समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं

103 शिकायतों में 24 शिकायतों पत्र का तत्काल ही निवारण किया गया

 

अयोध्या
अयोध्या।थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बीकापुर थाने में आम जन समस्याओं को सुना और उसको सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए समाधान दिवस के अवसर पर 103 आई शिकायत पत्रों में से 24 प्रार्थना पत्र का तत्काल ही निवारण कर दिया गया व शेष 79 शिकायत पत्रों को जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने में तैनात सभी अफसरों को यह भी निर्देश दिए कि कोई भी जनता थाने में फरियाद लेकर आए तो उसकी फरियाद तुरंत सुना जाए उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए साथ में यह भी ध्यान रखा जाए की किसी निर्दोष को सजा ना मिले जो गुनहगार हो उसके ऊपर ही कार्रवाई की जाए।

वही हैदरगंज थाने का अर्धवार्षिक मुआयना क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर किया । इस दौरान थाना कार्यालय, होमगार्ड बैरक, कांस्टेबल बैरक, महिला कांस्टेबल आवास, थाना इंचार्ज आवास सहित मेस का निरीक्षण किया । इसके उपरांत माल खाने में रखें हथियारों की साफ सफाई देखने और उसके संचालन के विषय में जानकारी ली। असलहा निरीक्षण के दौरान महिला कांस्टेबल शालिनी चौहान ने असलहा खोलकर बांध दिया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने महिला कांस्टेबल को शाबाशी दी। अपने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर और अन्य विषयों पर सब कुछ दुरुस्त मिलने के बावजूद भी क्षेत्राधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल से थाने में आने वाले आगंतुकों को मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिये साथ ही थाना समाधान दिवस पर मौजूद जनता की शिकायतों को भी क्षेत्राधिकारी ने सुन कर तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।थाने में दर्ज हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट, दुराचारी, वन माफिया, भू माफिया पर हो रही कार्यवाही करने की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अश्विनी मिश्रा को थाने में पड़े माल खाने में जमा हुए पुराने सामान को सूचीबद्ध कर नीलामी कराने के लिए लिस्ट बनाने का निर्देश भी दे दिया गया है । साथ ही साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश तीसरी लहर को देखते हुए दिये। डेंगू मलेरिया की बीमारी से बचाव के लिए थाना परिसर में दवा छिड़काव कराने का निर्देश दिये।

 

राकेश सिंह
[12/09, 12:02 AM] Abdul jabbar Ayodhya: आयुष्मान कार्ड: घर-घर पर्ची भेजकर यूपी में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

गोरखपुर।आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के लिए अच्छी खबर है.अब जिले में घर-घर पर्ची भेजकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.जिले में 16 से 30 सितंबर तक ‘आपके द्वार आयुष्मान 2.0’ अभियान चलाया जाएगा.इस संबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए हैं.
[12/09, 12:02 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या
6 वर्षीय किशोर के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने वाला शिवपूजन गिरफ्तार। उसरू अमौना पेट्रोल पंप के पास से पूरा कलंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के उसरु अमौना गांव का निवासी है शिवपूजन पुत्र राम सूरत।
[12/09, 12:02 AM] Abdul jabbar Ayodhya: तीन साल से एक ही जगह तैनात पुलिस कर्मी चुनाव से पहले हटेंगे

लखनऊ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार की नजरें अब उन पुलिस कर्मियों पर है जो बीते तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात हैं और दूसरी जगह ट्रांसफर न होने के लिये तमाम जुगत लगाते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलों में तीन साल या उससे ज्यादा समय से तैनात पुलिस कर्मियों को हटाया जायेगा।जिनमे ए एस पी और डिप्टी एस पी रैंक के अफसर भी शामिल हैं।इसे अमली जामा पहनाने के लिये शासन ने दो कमेटियों का गठन किया है जो एक सप्ताह के अंदर ऐसे पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कर डी जी पी मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे।डी जी पी मुख्यालय अध्ययन के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी ताकि उस पर अंतिम निर्णय लिया जा सके।

About The Author

Taza Khabar