सीतापुर01अप्रैल24*30 साल पुरानी GF ने की थी महंत की बेदर्दी से हत्या.. मां – बेटा अरेस्ट
बोली-उसकी वजह से बेटी-बहू ने घर छोड़ा, परिवार टूट रहा था……!! हत्या करना मज़बूरी था…
UP : सीतापुर में मंदिर के महंत मनीराम की हत्या उसकी प्रेमिका गंगादेई ने बेटे सोनू संग मिलकर की थी। महिला महंत के बार-बार घर आने और जबरन संबंध बनाने से परेशान थी। जिसके बाद उसने अपने बेटे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। प्रेमिका ने महंत के शव के 3 टुकड़े किए और बेटे ने शव को ठिकाने लगाया था। प्रेमिका का कहना था की वह 30 साल से बाबा के संपर्क मे थी। बच्चे जवान हो चुके है। अब बाबा की वजह से उसका घर टूट रहा था।पुलिस ने 6 दिन बाद इस हत्या का खुलासा किया। मामला सीतापुर के रामकोट थाना इलाके का है। महंत 24 मार्च से लापता था। 29 मार्च को उसका शव बोरे में टुकड़ो मे बंद मिला था। 31 मार्च को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गंगादेई और उसके बेटे सोनू को गिरफ्तार किया।
#UttarPradesh

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।