कौशाम्बी06मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[06/03, 6:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विद्युत सप्लाई के दौरान ट्रांसफार्मर से कॉपर की तार और तेल चोरी*
*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में बिजली विभाग का एक गजब कारनामा सामने आया है अजब चोरों की गजब चोरी के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार ही चोर चोरी कर ले गए है जहा चोरों ने चलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार की चोरी कर ली और ट्रांसफार्मर के खाली डब्बे को छोड़कर फरार हो गए ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंचे जेई ने पुलिस को लिखित शिकायत की है सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में नहर के पास लगा हुआ 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के अंदर का तेल और कॉपर की तार को चोरों ने चोरी कर लिया है,तेल और कॉपर की तार चोरी कर उसका खाली डब्बा छोड़कर फरार हो गए।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[06/03, 6:59 pm] +91 96216 39625: *कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन*
*कौशांबी।**राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष मोतीलाल सिंह कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने 6 मार्च को जनपद मुख्यालय मंझनपुर में अपने तमाम शिक्षक कर्मचारियों के साथ धरना प्रदर्शन सत्याग्रह आंदोलन कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है।
धरना प्रदर्शन सत्याग्रह आंदोलन के दौरान कर्मचारी शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का लाभ नहीं मिला है, कैशलेस इलाज का लाभ दिया जाए एवं रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित नियुक्तियों की जाए। कार्यरत कर्मियों को समायोजित किया जाए संविदा आउटसोर्सिंग व अन्य माध्यम से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए।
50 वर्ष की सेवा कर चुके कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त ना किए जाए। 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त करने की प्रथा को बंद किए जाए। ऐसे संवर्ग जिनमे छटे आयोग की वेतन विसंगतियां अभी भी व्याप्त है उन्हे दूर कर तदनुसार सातवे वेतन आयोग का लाभ प्रदान किया जाए। परिवहन निगम के कर्मचारियों को लंबित लंबित निम्नलिखित मांगों का समाधान कराया जाए सहित विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा गया है।
[06/03, 7:11 pm] +91 98391 01290: *किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद– अजय सोनी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश के किसानो की ओर से प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि बकाया विद्युत बिल भी प्रदेश सरकार को माफ कर देना चाहिए। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी ने एक अर्से से किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई थी। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से सकिपा की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किसान नेता एवं समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निजी नलकूप के बिल माफ करके किसानो को होली के पहले खुशी की सौगात दी है। आगे कहा कि कोरोना महामारी के बाद से लगातार किसान आर्थिक रूप से टूट चुका था और प्रदेश सरकार से राहत दिए जाने की उम्मीद कर रहा था। अब प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ किए जाने से निश्चित रूप से प्रदेश के किसानो को राहत मिलेगी। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि किसानो के निजी नलकूप के बकाया बिल समेत विद्युत बिल माफी की साल 2021 से समर्थ किसान पार्टी प्रदेश सरकार से लगातार मांग कर रही थी। सरकार ने किसान हित में सकिपा की मांग पूरी कर प्रदेश के लाखों किसानो को बड़ी राहत दी है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं और प्रदेश के लाखों किसानो की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आभार प्रकट करते हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने किसानो के निजी नलकूप का बकाया विद्युत बिल भी पूरी तरह से माफ किए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की है।
[06/03, 7:15 pm] +91 96216 39625: *अर्धनग्न कर बूढी मां को चप्पल डंडों से बेटों ने पीटा*
*कौशाम्बी।**चरवा थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव में सोनू सिंह ठाकुर पुत्र राम लखन सिंह ठाकुर ने अपनी बूढ़ी मां को अर्धनग्न कर के चप्पल व डण्डो से बेरहमी से पीटा है। बेटों के पिटाई से वृद्ध महिला कराहती रही लेकिन दबंगों के आतंक से गांव का कोई व्यक्ति बीच बचाव करने का साहस नहीं कर सका है जिससे बुढ़ापे में सहारा की उम्मीद थी वही जुल्म ज्यादती करने पर उतर आया है। बताया जाता है की संपत्ति कब्जा करने की नीयत से वृद्ध महिला को पीटा गया है। एक तरफ वृद्धजनों की सुरक्षा संरक्षा की बात प्रदेश सरकार कर रही है दूसरी तरफ मारते – पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। महिला की उम्र इतनी अधिक है कि वह तहरीर लेकर थाने नहीं जा सकती है। इन दबंग पर स्वतः संज्ञान लेकर क्या थाना पुलिस कार्रवाई करेगी।
[06/03, 7:36 pm] +91 99191 96696: *मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन भ्रमण कर मतदाताओं को करेंगी जागरूक*
*कौशाम्बी।* भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन दिनांक 08 मार्च 2024 को जनपद का भ्रमण कर अधिकाधिक मतदाताओं को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन जनपद की ग्राम पंचायत गिरिया खालसा, तिल्हापुर मोड, ग्राम पंचायत बसुहार, म्योहर, अषाढा, दानपुर, टेवा, सेलरहा पूरब व पश्चिम, सयारां मीठेपुर एवं अलीपुर जीता का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेंगी।
[06/03, 7:36 pm] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को*
*कौशाम्बी।* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, एन0आई0 एक्ट, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेगा।
[06/03, 9:00 pm] +91 88401 88542: *पांच बच्चो मां प्रेमी संग फरार*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक मोईनउद्दीनपुर गांव में पांच बच्चो की मां इस कदर प्रेम के नसे में चूर हो गई कि उसने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने इसकी सूचना संदीपन घाट थाना प्रभारी को देकर बताया कि उसकी पत्नी दिनांक 6 मार्च को करीब 1 बजे रात्रि को तीन बच्चे दो लड़के व एक लड़की को लेकर प्रेमी के साथ कही चली गई। पीड़ित पति ने कहा की मुझे शक है कि मेरे गांव के ही कल्लू पुत्र प्यारे लाल के साथ वह भाग गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
[06/03, 9:00 pm] +91 88401 88542: *दबंग ने पुरानी रंजिश के चलते घर में लगाई आग*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक दबंग युवक ने अपने पड़ोसी के घर में रात के अंधेरे में आग लगा दी। दिनांक 5 मार्च को शाम को मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज बलराम और इंद्रपाल कर रहे हैं तथा कह रहे हैं की रात्रि में इनको जिंदा जला देंगे।पीड़ित धारा सिंह पुत्र स्व सूरजपाल निवासी ग्राम गौसपुर ने इसकी शिकायत संदीपन घाट थाना प्रभारी को दी है और बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले बलराम पुत्र इंद्रपाल ने मेरे घर में आग लगा दी जिससे मेरे घर में रखे कपड़े चारपाई आदि जल गए। हम लोगों ने किसी तरह जान बचाई तथा घर के अन्दर बंधी हुई बकरियों की भी जान किसी तरह से बचाई पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है, और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
[06/03, 9:00 pm] +91 88401 88542: *जमीनी विवाद के चलते युवक से मारपीट थाने में शिकायत*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरों भीटी गांव के रहने वाले ज्ञान चंद्र पुत्र स्व कंधई लाल ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई से उसका जमीनी विवाद है जिसको लेकर अक्सर वह उसे गाली गलौज मारपीट करता है। इस बार की घटना दिनांक 5 मार्च को समय करीब 3 बजे की है ज्ञान चंद्र का भाई गुड्डू इसी विवाद को लेकर खुन्नस में गाली गलौज कर लात घूसा से बुरी तरह से मारपीट की है जान से मारने की धमकी दी है ज्ञान चंद्र ने बताया कि इस विवाद में गुड्डू को फरहान और मान नाम के दो ब्यक्ति सह दे रहे जिनके बलबूते पर गुड्डू ने इस घटना को अंजाम दिया गया है पीड़ित की सूचना पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।