बहराइच23जनवरी24*भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगो को मिष्ठान के साथ छोले चावल वितरित किए।
बहराइच के बिकास खंड तेजवापुर के गांव सिसईहैदर मे रामादल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार चोबे ने सिसईहैदर मे श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 22/01/2024 को अपने आवास पर लोगों को मिष्ठान के साथ साथ छोले और चावल खा कर लोग प्रशन्न हुए चोबे के इस सानदार कार्यक्रम की सराहना क्षेत्र के कई जगहों पर हो रही हैं लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहला कार्यक्रम की हजारों की संख्या में लोगों ने खाने व मिष्ठान का लुप्त उठाया है लोगों ने बताया कि.श्री राम प्रांण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे श्री अभिषेक कुमार चोबे ने दिल खोल कर भगवान राम के प्रांण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कराया है
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–