*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोधया 30 अगस्त *पासी समाज की बैठक सम्पन्न*
भेलसर(अयोध्या)पासी समाज उत्थान संघर्ष समिति की बैठक जगप्रसाद पासी(पूर्व जिला पंचायत)की अगुवाई व रोमी पासी,राम मिलन पासी के नेतृत्व में ग्राम गोगौरा मजरे पारा पहाड़पुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संतोष पासी ने व संचालन अरविंद मास्टर ने किया।बैठक में कोविड 19 के नियमों पालन किया गया।बैठक में पूरे क्षेत्र के पासी समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।जिसमें गंगा राम,डा0 रजनीश पासी,अशोक पासी(कोटेदार),औहरवादीन पासी(पूर्व प्रधान),रामदेव पासी,सतगुरु प्रसाद,राम करन पासी,ननकू पासी, केशवराम,रामेश्वर पासी,भवानी प्रसाद,बाबादीन,रामरूप,राम तीरथ,राजकुमार,पन्नालाल,संगमलाल,रामबहादुर,अमर लाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*