औरैया23दिसम्बर23**विकशित भारत यात्रा का आयोजन अछल्दा ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद राना ने माँ सरस्वती को दीप जलाकर किया शुभारम्भ*
औरैया से रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक
*विकशित भारत यात्रा का आयोजन अछल्दा के ग्राम पंचायत धर्मपुर जहूर अली में अछल्दा ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद राना ने माँ सरस्वती को दीप जलाकर किया शुभारम्भ* पाता, अछल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धर्मपुर जहूर अली में भारत विकसित यात्रा का आयोजन किया गया, जिस में मुख्य अतिथि अछल्दा ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद राना मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए साथ में सैनपुर प्रधान सुभाष यादव,ने भी मां सरस्वती की आरती की, साथ ही ब्लॉक के अधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मचारियो ने अपने अपने बिभाग द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओ को जनता के बीच में रखा औरसरकार द्वारा जनता के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा, मुख्य अतिथि डॉ शरद राना ने सभी से कहा कि किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं हैअगर आप से कोई किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो मुझे बताएं, ग्राम प्रधान लालमन यादव ने सभी को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किये और सभी का आभर व्यक्ति किया ।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….