[28/11, 6:30 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
डा००यस०यन०सुनील पांडेय मौसम वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय( २८-३०)के आयोजक एवं संयोजक द्वारा
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में तीन दिवसीय ड्रोन ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 98 छात्रों/ छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया आज दिनांक 28.11.23 को 30 छात्रों/ छात्राओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक /आयोजक डॉ०एस ०एन ०पांडे
कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ०बलवीर सिंह, गेस्ट फैकेल्टी, डॉ० अंकित उपाध्याय, गेस्ट फैकेल्टी के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में डीन डॉ०सी०यल०मौर्य, डायरेक्टर रिसर्च डॉ ०पी ०के सिंह, डॉ०वाई.के. सिंह भी उपस्थित रहे।
[28/11, 6:31 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद
➡पूर्व प्रधान पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
➡गैंगस्टर के तहत मकान, दुकान सहित संपत्तियां कुर्क
➡पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क
➡पूर्व प्रधान फिरोज पर करीब 2 दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
➡भाई सलमान पर भी 1 दर्जन मुकदमे दर्ज होने पर कार्रवाई
➡पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार सदर भारी फोर्स के साथ रहे मौजूद
➡मुनादी कराकर पूर्व प्रधान व उसके भाई की संपत्ति की गई कुर्क
➡थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला
#Farrukhabad
[28/11, 6:42 pm] Monu shivrajpur: *शिवराजपुर दरिया नेवादा टोल प्लाजा हाईवे पर दुर्घटना की सूचना*
[28/11, 6:49 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
तीन तलाक देने के बाद पति ने पत्नी के घर पर चलाएं पत्थर
पत्नी समेत सास और घर में मौजूद पारिवारिक जनों को पीटा
पति ने पत्नी को सरेआम दी तेजाब से नहलाने की धमकी
पत्नी के मुताबिक पति के हैं और महिलाओ से अवैध सम्बन्ध
पीड़ित पत्नी ने तीन तलाक देने के बाद मायके की संपत्ति पर है आरोपी पति की नजर
पीड़ित पत्नी और उसकी मां ने जाजमऊ थाने में दी तहरीर
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र