पंजाब 06 नवम्बर 2023* 700 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 06 नवम्बर 2023* 700 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 06 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज ने 700 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए आरोपियों वक्रम बिश्रोई पुत्र राम स्वरूप, करण पुत्र निर्मल कुमार, दिनेश कुमार पुत्र हेतराम वासी गुमजाल को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार्र ी दौराने गश्त बाईपास हनुमानगढ़ रोड गश्त कर रही थी कि तीन युवक एक गाड़ी में आते दिखाई दिये। शक के आधाार पर जब कार को रोककर तलाशी ली तो कार में से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान विक्रम बिश्रोई पुत्र राम स्वरूप, करण पुत्र निर्मल कुमार, दिनेश कुमार पुत्र हेतराम वासी गुमजाल के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.115, 3.11.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….