जम्मू कश्मीर25अक्टूबर23*33 वर्ष बाद श्रीनगर और कश्मीर में शान से निकाली गई शोभायात्रा और रावण का पुतला फूंका गया*
जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वे सब सुखद चीजें हो रही हैं, जिसके बारे में पहले कभी किसी ने सोचा भी नहीं था. कौन कह सकता था कि ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ के नारे से गूंजने वाली कश्मीर घाटी में कभी दशहरा भी मनेगा और वहां रावण का पुतला जोर-शोर से फूंका हो जाएगा लेकिन यह चमत्कार हुआ. दशहरा के मौके पर 33 साल बाद श्रीनगर में शानदार शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल श्रद्धालु नाचते-गाते बुराई पर अच्छाई की जीत की बधाई दे रहे थे. शोभा यात्रा श्रीनगर के प्रमुख मन्दिरों से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान शोभा यात्रा में धार्मिक झंडियों, मूर्तियों और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों को शामिल किया गया था. इस यात्रा में भारी भीड़ शामिल हुई. शोभा यात्रा की 33 साल बाद वापसी का श्रीनगर के निवासियों ने उत्साह से स्वागत किया. उनमें से कई लोग वे भी थे. जिन्होंने करीब 33 साल पहले दशहरे पर शोभा यात्रा निकलते देखी थी लेकिन बाद में आतंकवाद की वजह से ये सिलसिला खत्म हो गया▪️
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य
कानपुर19अप्रैल25*62 की उम्र में हुई शादी दूसरे दिन ही हो गयाकांड*