May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25अक्टूबर23*पुलिसिया लाठी के दम पर जमीन कब्जा कराने का चौकी पुलिस ने लिया ठेका*

कौशाम्बी25अक्टूबर23*पुलिसिया लाठी के दम पर जमीन कब्जा कराने का चौकी पुलिस ने लिया ठेका*

कौशाम्बी25अक्टूबर23*पुलिसिया लाठी के दम पर जमीन कब्जा कराने का चौकी पुलिस ने लिया ठेका*

*पार्टी बंदी कर धनादोहन में जुटी चौकी पुलिस सैय्यद सरावा के कारनामे से कोतवाल बने अनजान*

*कौशाम्बी।* योगी सरकार स्वच्छ प्रशासन और न्यायपूर्ण कानून की बात कर रही है लेकिन उन्ही के राज में चौकी इंचार्ज सैय्यद सरावा अन्याय पूर्ण तरीके से जमीन कब्जा कराने का ठेका लेकर दूसरे लोगों को जमीन पुलिसिया लाठी के दम पर कब्जा कराने पर उतारू है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है थाना पुलिस चौकी पुलिस से लेकर आला अधिकारियों की चौखट तक भूस्वामी फरियाद कर चुका है लेकिन जांच के नाम पर मामला चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता है और चौकी पुलिस सैय्यद सरावा मामले में धन वसूली कर नियम कानून को ताक पर रखकर गलत तरीके से पुलिसिया लाठी के दम पर जमीन दबंग को कब्जा करा रही है जब कि दबंग के नाम जमीन दर्ज नहीं है विवाद की स्थिति उत्पन्न करने के पीछे चौकी पुलिस की शातिराना साजिश है चौकी पुलिस मोटी रकम वसूली कर शांति व्यवस्था बनाने के बजाय विवाद उत्पन्न करा रहे हैं लेकिन अभी तक चौकी पुलिस के शातिराना साजिश के मामले को कोतवाल चरवा ने संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज के कारनामे को आला अधिकारियों से अवगत नहीं कराया है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है गोविंद प्रसाद साहू के खेत पर फसल चोरी करने के बाद फिर छेदीलाल कहार को सिपाही ने खड़े होकर के मटर की फसल बुवाई करा दिया जबकि उसके नाम जमीन नहीं है कोई अदालत का आदेश नहीं है 112 में कॉल करने के बाद छेदीलाल कहार को मना किया चकबंदी अधिकारियों ने भी छेदीलाल कहार को मना किया है लेकिन छेदीलाल चौकी पुलिस के दम पर चंबल का डाकू बन चुका है और उसकी दबंगई देखने लायक है बुधवार को फिर छेदीलाल खेत जोत रहा था 112 वालों ने ट्रैक्टर चालक वाहन और छेदीलाल को थाने के सुपुर्द कर दिया है लेकिन उसके बाद भी चौकी इंचार्ज मामले में छेदीलाल कहार को बचाने के लिए पूरी तरह से पार्टी बंदी पर उतारू है।

चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर सुलेम के किसान गोविंद प्रसाद साहू पुत्र बद्री प्रसाद साहू के खेत आराजी संख्या 222 चकबन्दी के बाद नई आराजी संख्या 211 की धान की फसल 7 अक्टूबर को दबंग छेदीलाल कहार अपने बेटों के साथ मिलकर फसल उठा ले गए हैं छेदीलाल कहार का जमीन में नाम नहीं है कहीं अधिकार नहीं है चकबंदी से लेकर राजस्व विभाग ने उसका मलिकाना हक नहीं माना है किसी अदालत में मुकदमा लम्बित नहीं और किसी अदालत में कोई निर्णय नहीं सुनाया है लेकिन चौकी पुलिस सैय्यद सरावा छेदीलाल कहार को जबरिया खेत मे कब्जा कराने पर उतारू है आखिर चौकी पुलिस क्यों पक्षपात कर रही है क्यों पार्टी बंदी कर रही है उसका क्या स्वार्थ छुपा है कानून नियम और अभिलेखों को चौकी इंचार्ज क्यों दरकिनार कर अन्याय करके गोबिंद प्रसाद साहू की जमीन कब्जा कराने पर उतारू है मनमानी तरीके से चौकी इंचार्ज कानून चलाना चाहते हैं उन्हें नियमों की परवाह नहीं है मामले की शिकायत गोबिंद प्रसाद साहू ने थाना पुलिस से लेकर तहसील दिवस तक की है लेकिन अभी तक मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है दूसरे की जमीन कब्जा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है चोरी से फसल काटने वाले चोर से फसल भी पुलिस ने नहीं बरामद की है आखिर चौकी इंचार्ज कितना पक्षपात करेंगे मामले को आला अधिकारी ने संज्ञान लिया तो चौकी इंचार्ज सैय्यद सरावा का निलंबित तय है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.