कानपुर22अक्टूबर23*मृतक किसान मामले में फरार आरोपी आशु दिवाकर की माँ का सदमे से निधन।
कानपुर से ब्यूरो प्रमुख रेहान खान की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
आपको बता दें आज आशु दिवाकर की मां का निधन हो गया
कई दिनों से चले आ रहे परिवार मैं समस्याओं को लेकर आशु दिवाकर की मां को गहरा सदमा लगा आपको बता दे मरने से कुछ दिन पहले आशु दिवाकर की मां ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने कहा कि आशु बेटा 16 17 साल हो गए हमारे ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा है आशु बेटा तुम घर आ जाओ शासन प्रशासन तुम्हारे साथ है और तुम्हें न्याय मिलेगा वही घर के बुजुर्ग के देहांत होने पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार वालों ने मीडिया से रूबरू होकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशु दिवाकर के मामले में निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई उनका कहना है कि कई दिनों से आशु दिवाकर से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने उनका अपहरण तो नहीं कर लिया अपनी बात कहते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मां के अंतिम संस्कार में आप आएंगे या नहीं अब देखने वाली बात यह है कि कानपुर कमिश्नर आशु दिवाकर के मामले में क्या सच्चाई जूटा पाते हैं
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह