कौशाम्बी16अक्टूबर23*प्रधानाचार्य एवम मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी ने छात्राओं को नारी शक्ति के बारे में जानकारी दी*
*करारी कौशाम्बी* मिशन शक्ति योजना के तहत करारी थाना पुलिस ने मदर इंडिया इण्टर कॉलेज नेता नगर करारी मैं कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को जागरूक किया है प्रधानाचार्य एवम मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी ने छात्राओं को नारी शक्ति के बारे में जानकारी दी
बालिकाओं को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति प्रभारी ने कहा कि अगर कोई छेड़खानी करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करें जिससे आपकी पूरी मदद की जाएगी। कांस्टेबल गुड्डी सिंह ने भी छात्राओं से कहा कि मिशन शक्ति अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि छात्राओं को आगे किया जा सके और स्कूल आने जाने में वह बेझिझक रहे। उन्होंने कहा कि आपके साथ एंटी रोमियो उत्तर प्रदेश पुलिस आप की मदद के लिए हर वक्त खड़ी रहेगी कभी भी आप सहायता ले सकती हैं। इस कार्यक्रम में एस आई रामबाबू व महिला कांस्टेबल गुड्डी सिंह, सहजल सिंह उप प्रधानाध्यापक अज़ादार हुसैन सहित अध्यापक मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*