[8/18, 6:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बिजली सही करने के लिए लाइनमैन ने ग्राम प्रधान से मांगा पैसा*
*प्रधान का आरोप गांव की स्ट्रीट लाइट भी ले गया लाइनमैन*
*फफूंद,औरैया।* लखनपुर सब स्टेशन के बहादुरपुर फीडर के लाइन मैनो द्वारा ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत आमपुर के प्रधान से गांव की बिजली सही कराने के नाम पर रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। ग्राम प्रधान से गांव के ट्रंसफार्मर को सही करने के नाम पर लाइनमैन डेढ़ हजार रुपये की मांग कर रहा है।ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित शिकायत अवर अभियंता को देकर गांव से स्ट्रीट लाइटे भी खोलकर ले जाने का लाइनमैन पर आरोप लगाया है।
बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में लखनपुर सब स्टेशन के बहादुर पुर फीडर का लाइनमैन अजब सिंह उर्फ सोनू व रजनीश से भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत आमपुर के प्रधान दिनेश कुमार के गांव गुलाबपुर में ट्रांसफार्मर में खराबी से बन्द हुई बिजली चालू करने को लेकर ग्राम प्रधान ने फोन किया , तो सोनू ने उन्हें हजार डेढ़ हजार का खर्चा आने की बात कहकर सही करने और ट्रांसफार्मर खराब होने पर पांच , छह हजार खर्चे की बात कही। जिस पर प्रधान ने सही करने को कहा लेकिन जुगाड़ से सही होने के बाद बिजली कुछ देर चल पायी। प्रधान ने जब दूसरे दिन दोबारा फोन किया तो सोनू ने उन्हें कल की बात पूरी करने की बात कही। गांव में ठप्प हुई विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्राम प्रधान ने अवर अभियंता से मिलकर उन्हें शिकायत दर्ज करायी , और जल्द विद्युत आपूर्ति चालू नही होने पर डीएम से शिकायत करने की बात कहने पर तीसरे दिन आपूर्ति चालू की गयी। ग्राम प्रधान ने लिखित शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि लाइनमैन गांव से पांच स्ट्रीट लाइट और सात बॉक्स भी खोलकर ले गया , जो कई दिन बीतने के बाद भी वापस नही लाया। बताया कि गांव में जब भी लाइट खराब होती है तो बगैर पैसा लिए लाइनमैन बिजली सही नही करते हैं। इस सम्बंध में अवर अभियंता सुभाष चन्द्र ने बताया कि प्रधान की शिकायत पर लाइनमैन को हटा दिया गया है।
[8/18, 6:27 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बोरिंग में दबंगों द्वारा ईंट पत्थर भरने पर शिकायत*
*कार्यवाही न होने पर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर*
*बिधूना,औरैया।* खाँनजहांपुर चिरकुआ निवासी अधिवक्ता की समरसेबल की बोरिंग में उसके गांव के नामजद लोगों द्वारा ईट पत्थर भरने के साथ उसकी साइकिल व कीमती सामान गायब करने और उसके भांजे की मारपीट करने के मामले की शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित बार एसोसिएशन बिधूना के आवाहन पर बुधवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाँनजहांपुर चिरकुंआ निवासी अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी समरसेबल की बोरिंग में गांव के ही कुछ नामजद लोगों द्वारा ईट पत्थर भरने के साथ उनके भांजे की मारपीट करने और बोरिंग पर खड़ी साइकिल समेत कीमती सामान गायब कर दिया है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ता द्वारा इसकी शिकायत सिविल बार एसोसिएशन बिधूना से की गई जिस पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी युवा महामंत्री जितेंद्र कुमार राठौर के आवाहन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने नाराजगी जताते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
[8/18, 6:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *विद्युत कर्मियों की मनमानी से गहराया बिजली संकट*
*पिछले 24 घंटे से फिर ठप पड़ी बहादुरपुर फीडर की बिजली आपूर्ति मचा कोहराम*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते आए दिन ग्रामीण क्षेत्र के बहादुरपुर फीडर की बिजली अक्सर बंद रखी जाती है रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती उपभोक्ताओं की समस्या का प्रमुख कारण बनी हुई है।
बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी से पिछले लम्बे अर्से से इस विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के बहादुरपुर फीडर से संबंधित गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कर्मियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रति अपनाए जा रहे हो अपेक्षा पूर्ण रवैये का आलम यह है कि किसी न किसी कारण बहादुरपुर की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाती है रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हो रही है। अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित रहने से यहां इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता बुरी तरह हलकान हो रहे हैं वहीं सबसे अधिक परेशान किसान हैं क्योंकि नलकूप बंद रहने से उनकी फसलों की सिंचाई व खेतों की पलेवा नहीं हो पा रही जिससे पीड़ित लोगों में विद्युत विभाग की मनमानी के प्रति भारी आक्रोश है। समस्या से आज उपभोक्ताओं ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल एवं रात कालीन अघोषित बिजली कटौती बंद न किए जाने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।
[8/18, 6:49 PM] Ram Prakash Upaajtak: *समाजसेवी के निधन पर जताया शोक*
*औरैया।* प्रमुख समाज सेवी एवं व्यवसायी सुंदरलाल बरसैयां के हुए आकस्मिक निधन पर जायंट्स ग्रुप संवेदना ग्रुप व अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समाजसेवी बरसैयां की अंत्येष्टि 19 अगस्त को 9 बजे शेरगढ़ घाट यमुना तट पर की जाएगी। उनके महावीर गंज स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालों की भारी भीड़ जमा रही है।शोक व्यक्त करने वालों में डीबीए अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, महावीर शर्मा एडवोकेट, अधिवक्ता शिवम शर्मा आदि प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे।
[8/18, 7:12 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कौशल वृदि प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ*
*औरैया।* विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के दौरान कौशल विकास हेतु निःशुल्क छह दिवसीय कौशल वृदि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुम्हार, राजमिस्त्री, सुनार एवं मोची व टोकरी बुनकर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए, इसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र के साथ ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा निकाय के वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। उक्त ट्रेडो से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन पर कर सकते है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*