May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर04मार्च24*थाना मण्डी,नगर कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना नानोता एवम थाना गागलहेडी प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

सहारनपुर04मार्च24*थाना मण्डी,नगर कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना नानोता एवम थाना गागलहेडी प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

सहारनपुर04मार्च24*थाना मण्डी,नगर कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना नानोता एवम थाना गागलहेडी प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने मात्र 24 घंटे में किया वाहन चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी की बाईक बरामद*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने पकड़ा जिलाबदर बदमाश,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद,एक वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़े दो तमंचाधारी बदमाश,देशी तमंचे व कारतूस बरामद*

*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई*

*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना की पुलिस टीम ने पकडा शातिर वारंटी*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध की दुनिया के बादशाहों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी* ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व कांस्टेबल अंकित कुमार के सहयोग वाहन चोरी का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान जुलमगढ की पुलिया से दो वाहन चोरों चांद पुत्र कामिल निवासी विश्वास नगर एवम रहमान पुत्र नसीम निवासी ग्राम चाटका थाना कोतवाली देहात हाल निवासी विश्वास नगर को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मोके से चोरी की बाईक भी बरामद कर ली गई है।आपको बता दें,कि इन दोनों वाहन चोरों ने यह बाईक विश्वास नगर उमरा मस्जिद के सामने से चोरी की थी।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा* ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल संजय एवम कपिल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक जिला बदर अपराधी रहीश उर्फ भूरा निवासी नूरबस्ती को नुमाइश केम्प से किया गिरफतार,जिसके कब्जे मोके से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवं राजस्व द्वारा रहीश उर्फ भूरा पर यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत कार्रवाई की गई थी,बावजूद इसके यह शातिर अपराधी अवैध असलहे के साथ शहर में खुलेआम घूम रहा था,जिसे कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया।आपको बता दें,कि पकड़े गये जिलाबदर रहीश उर्फ भूरा के अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आप सुनेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।और यही नहीं *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक केदार सिंह ने एक शातिर वारंटी शमशु पुत्र हामिद निवासी भला सराय को किया गिरफतार।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार व सोरभ यादव ने चेकिंग के दौरान जयसिंघा कट से क्वान्टम कालेज की और जाने वाले रास्ते से दो तमंचाधारी बदमाशो हर्ष पुत्र तिरथपाल निवासी ग्राम कमाली एवम विपिन सैनी पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कमालपुर को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मोके से दो देशी तमंचे व कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।इसके अलावा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीशपाल ने एक शातिर वारंटी असलम पुत्र कल्लन निवासी ग्राम नैनपुर सैय्यद को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एक शातिर वारंटी दिलदार पुत्र मुनफेत निवासी ग्राम मांडेबांस को किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar