May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर04मार्च24*एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना चिलकाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण*

सहारनपुर04मार्च24*एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना चिलकाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण*

सहारनपुर04मार्च24*एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना चिलकाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण*

*➡️आगामी लोकसभा निर्वाचन सामान्य-2024 के दृष्टिगत अपराधो की रोकथाम हेतू एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पंहुचे थाना चिलकाना*

*➡️कम्प्यूटर कक्ष,थाना कार्यालय,बैरक,साइबर महिला हेल्प डेस्क एवम मेस का निरीक्षण कर थाना प्रभारी कपिल देव सहित थाना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*➡️अपराध रजिस्टर खंगाल अपराधियों की गिरफ्तारी एवम लम्बित पड़ी विवेचनाओ के तत्काल निस्तारण हेतू थाना प्रभारी कपिल देव को किया आदेशित*

*➡️थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक काफी गम्भीर नजर आये*

*सहारनपुर*/
आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा किया गया थाना चिलकाना का वार्षिक निरीक्षण,सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।जैसे ही पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक की गाड़ी का पहिया थाना चिलकाना में रूका,तो यहां सक्रिय थाना प्रभारी कपिल देव सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त उपनिरीक्षको के साथ बैठक कर अपराध रजिस्टर खंगाल अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियों के साथ साथ वारंटी एवम वांछितो की तत्काल गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कपिल देव को किया निर्देशित।इसके बाद उनके द्वारा थाना‌ कार्यालय,कम्प्यूटर कक्ष,शास्त्रागार,बैरक एवम मैस का भी बहुत ही बारीकी के साथ जायजा लिया गया।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना परिसर मे साफ सफाई को लेकर काफी गम्भीर नजर आये तथा सफाई व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी कपिल देव को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क एवम महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता की गई तथा सभी को आदेशित किया गया।आपको बता दें,कि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना प्रभारी कपिल देव सहित थाना स्टाफ को यह भी आदेश दिए ,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो एवम उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का नियमानुसार तत्काल निस्तारण हो।उनके द्वारा थाना कार्यालय में मोजूद थाना प्रभारी कपिल देव सहित समस्त उपनिरीक्षको को सख्त निर्देश दिए गए,कि लम्बित पड़ी विवेचनाओ का तत्काल निस्तारण हो,विवेचनाओ में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।लगभग डेढ़ घंटे के अपने निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना प्रभारी कपिल देव को सख्त आदेश दिए गए,कि आगामी लोक सभा चुनाव से पहले वांछित व वारंटियो की तत्काल गिरफ्तारी हो।

About The Author

Taza Khabar