लखनऊ31जनवरी25*1989 में काँग्रेस मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के नेतृत्व में भी हुआ था महाकुम्भ।
1989 में जब महाकुंभ हुआ था तब इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक विभूति नारायण राय थे और मुख्यमंत्री थे नारायण दत्त तिवारी।
पुलिस अधीक्षक विभूति नारायण राय ने अभी एक टेलीविजन पर कहा कि उनके ऊपर उत्तर प्रदेश के तमाम मंत्रियों का दबाव था कि उनके स्नान की VIP व्यवस्था की जाए।
विभूति नारायण राय और तत्कालीन जिलाधिकारी ने तुरंत मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को फोन किया और इस संदर्भ में बात कि हम जनता को सुविधा प्रदान करने में लगे हुए हैं, VIP प्रोटोकॉल से अव्यवस्था फैलेगी।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि कुंभ में कोई भी मंत्री निजी तौर पर जा सकता है ,उसे सरकारी प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा।
विभूति नारायण राय के अनुसार सारे मंत्री बिना प्रोटोकॉल के निजी तौर पर चुपचाप आए और कुंभ संगम में स्नान करके चले गए। इसे कहते हैं आमजन के प्रति सरकार की संवेदनशीलता ।
More Stories
सतना04फरवरी25* मझगवां को तोड़कर चित्रकूट को बनाया जाएगा नया सब डिवीजन*
मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
नई दिल्ली04फरवरी25*15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं