May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

लखनऊ11जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

[11/01, 7:28 PM] +91 99191 96696: *50 करोड़ के बजट के बावजूद दुर्दशा का दंश झेल रहे नगरवासी*

*नगर पालिका मंझनपुर में विकास के नाम पर बड़ी धांधली की जांच कराए जाने के बजाय योगी सरकार के माननीयो ने खड़े किए हाथ*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनमानस के जन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकारी खजाने को खोल दिया है नगर के विकास के लिए बड़े बजट भेजे गए हैं नगरपालिका मंझनपुर के विकास के लिए एक वर्ष में 50 करोड़ रुपए से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरपालिका को स्वीकृति किया है लेकिन उसके बाद भी मंझनपुर नगर पालिका की जनता दुर्दशा का दंश झेल रही है जगह जगह पर नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है गंदगी से नगर जूझ रहा है सड़के टूटी फूटी पड़ी हैं सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नगरपालिका के मंझनपुर चौराहे से नेहरू नगर की सड़क के सैकड़ों मकानों को कानून नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए गुंडई और बलपूर्वक से तोड़ दिया गया है 7 महीने बीत जाने के बाद भी नगर के टूटे मकान के मलवा को ठीक से नहीं हटाया गया है 3 दिन की बारिश में पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गई है कीचड़ युक्त सड़क में गिरकर नगरवासी चोट खा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है नगरपालिका के विस्तार के समय आसपास के कई गांव को नगर पालिका की सीमा में शामिल किया गया था सूत्रों की मानें तो करोड़ों के बजट खर्च किए जाने के बाद भी नगर पालिका मंझनपुर में शामिल गांव दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं भेलखा पतौना समदा ओसा बाजापुर सहित नगरपालिका के तमाम वार्ड में दुर्दशा का आलम यह है कि आम जनता नारकीय जीवन जी रही है जबकि नगर पालिका के विकास के नाम पर 50 करोड़ रुपए से अधिक की रकम इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने स्वीकृत कर दिया है सरकार से मिली इतनी बड़ी रकम कहां खर्च हो रही है इसका ना तो कोई जवाब देने वाला है और ना कोई अधिकारी इसका हिसाब लेने वाला है नगरपालिका के जिम्मेदार मनमानी कर सरकारी खजाने को लूटने में लगे हैं भाजपा के माननीय इस बड़े घोटाले पर आखिर क्यों चुप हैं छोटे-छोटे मामले में हो हल्ला मचाने वाले भाजपा के सांसद विधायकों ने मंझनपुर नगरपालिका के करोड़ों के घोटाले पर चुप्पी साध रखी है जिससे जनता की जुबान पर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन इन चर्चाओं के बाद भी भाजपा के माननीय की नींद नहीं टूटी है बीते 7 महीने से मंझनपुर नगर पालिका में नारकीय जीवन जी रहे नगरवासी आक्रोशित हैं नगरपालिका के अधिकारियों की तानाशाही पर रोक लगाते हुए नगर वासियों की सुविधाओं को बहाल करने में भाजपा के माननीयों ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[11/01, 7:28 PM] +91 99191 96696: *दर्जनों चोरियों का खुलासा करने में हाफ रही पुलिस*

*पुलिस चौकी की शोभा बढ़ा रहा इलाके का चर्चित पेशेवर अपराधी संगठित अपराधों से हिस्सा वसूलने में मस्त पुलिस*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी का भी कारनामा निराला है इलाके में दर्जनों चोरियां होने के बाद मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है चौकी पुलिस संगठित अपराधों से हिस्सा वसूलने में व्यस्त है चोरी की घटनाओं में लिप्त पेशेवर अपराधियों से भी चौकी पुलिस हिस्सा वसूल कर अपराधों पर पर्दा डालने का काम कर रही है कई थानों में हत्या डकैती लूट अपहरण का नामजद अभियुक्त इन दिनों मखदुमपुर पुलिस चौकी का सहयोगी बना है जो बड़ी चर्चा का विषय जिस व्यक्ति पर इलाके के दर्जनों घर में चोरी करने का आरोप है वह व्यक्ति पुलिस चौकी की शोभा बढ़ा रहा है चोरी के मामले में बदनाम अभियुक्त आए दिन पुलिस चौकी के संपर्क में देखा जाता है लेकिन उसके बाद भी आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाए उसे बचाने का प्रयास चौकी पुलिस कर रही है मखदुमपुर पुलिस चौकी के कारनामे से खाकी वर्दी कलंकित हो रही है जो बड़ी जांच का विषय है इलाके में बालू के अवैध कारोबारियों और संगठित अपराधों से वसूली में चौकी पुलिस व्यस्त है ग्रामीणों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग की है

घटनाक्रम में बताते चलें कि पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खटंगी और तलरी ग्राम सभा में रमेश पुत्र सुंदर की परचून की दुकान में सेंध कर 8 महीने पहले तीस हजार रुपए से अधिक का सामान चोर उठा ले गए थे इस मामले में भी चर्चित चोर का नाम प्रकाश में आया इसी पुलिस चौकी के अंतर्गत तियरा गांव में उम्मे की दीवाल फांद कर 25 हजार रुपए से अधिक का सामान चोर उठा ले गए थे खटंगी तलरी निवासी छेददन उर्फ मैना की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी घर में जेवर कपड़ा बर्तन नगदी रखे थे मौका पाते ही चोर घर से लाखों रुपए कीमत का जेवर नगदी कपड़ा बर्तन उठा ले गए घटना को 1 साल बीत गए लेकिन खुलासा नहीं हो सका इसी चौकी के तलरी निवासी सुमन देवी पत्नी रामचंद्र के घर सेंध लगाकर 50 हजार रुपए कीमत का जेवर नगदी आदि सामान चोर उठा ले गए हैं इस घटना को भी 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन खुलासा नहीं हुआ है इलाके के संतोष कुमार पुत्र भाई लाल अमृत लाल पुत्र सहदेव चंद्रपाल पुत्र बचान मुन्ना पुत्र पृथ्वीपाल और मुनीम सहित इलाके के कई लोगों के साथ पेशेवर अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम दिया है मामले में नामजद तहरीर पड़ी हैं लेकिन किसी मामले में पुलिस ने नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार नही किया है जिस व्यक्ति पर चोरी करने का आरोप है उसका एक साथी लड़की को अपहरण करने के मामले में नामजद मुलजिम है धूमनगंज पूरामुफ्ती पिपरी सहित कई थानों में हत्या लूट अपहरण डकैती चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं ग्रामीण पेशेवर अपराधी का नाम लेने से भय खाते हैं लेकिन यह चौकी पुलिस का मित्र बना हुआ है और इसी के साथी मन्नू पर लगातार चोरी करने का आरोप है जिसे पुलिस संरक्षण दे रही है मखदुमपुर पुलिस चौकी के कारनामे को क्या आला अधिकारी संज्ञान लेकर घटनाओं का खुलासा करते हुए पेशेवर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे या फिर अपराधी अपराध कर आम जनता का जीना दुश्वार कर देंगे और चौकी पुलिस चोरी की घटनाओं में हिस्सा वसूलती रह जाएगी यह पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *भाजपा चुनाव समिति को सौंपे 58 सीटों के दावेदारों के नाम, बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हुए शाम‍िल*

By Admin
Published – 11 January 2022174 views

*लखनऊ*। विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति के सामने सोमवार को पहले चरण के 58 सीटों के दावेदारों के नाम रख दिए गए। तय हुआ है कि मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इन पैनलों में शामिल नामों पर चर्चा कर 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही चुनाव समिति ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही अभियान को गति किस तरह दी जाए।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके साथ ही प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होना है। इसे देखते हुए भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। चूंकि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इसलिए सबसे पहले इन्हीं सीटों के लिए कवायद शुरू की गई है।

संगठन के पास संबंधित क्षेत्र और जिलों से आए 58 विधानसभा सीटों के दावेदारों के पैनल की सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सि‍ंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सि‍ंह के सामने रखी गई। यह सूची लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहां राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इन नामों पर चर्चा करने के संसदीय बोर्ड को सूची भेजी जाएगी। बैठक में शामिल पदाधकारियों ने भी यही मत रखा कि चूंकि 14 से नामांकन शुरू होने हैं, इसलिए पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची 15-16 जनवरी तक घोषित हो जाने चाहिए।
इसके अलावा इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनाव अभियान को तेज किया जाए। डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क बनाया जाए। इसके लिए समिति के सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप बढ़ाने सहित कई सुझाव दिए। वहीं, मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर था कि जनसंपर्क अभियान और डिजिटल माध्यमों से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *भीषण हादसा: कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत*

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा आज शाम हुआ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा आज शाम हुआ। हादसे में कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

खजुराहो-झांसी फोरलेन पर हुए हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद कार धू-धूकर जल उठी। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।

*टुकड़ों में बंट गई बाइक*

मिली जानकारी के अनुसार चौका निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला दलनिया गांव से वापस लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर 12 वर्षीय बेटा कल्लू सिंह बुंदेला भी था। झांसी खजुराहो फोरलेन पर इनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी हादसे में पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक दो टुकड़ों में टूट गई और कार में धू-धूकर जल उठी। एफआईआर दर्ज कर हो रही जांच सूत्रों का कहना है कि हादसे के बाद कार सवार वहां से भागने में कामयाब रहे। नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *बिजनौर- कार और बाइक की भीषण टक्कर, भाई-बहन की मौके पर दर्दनाक मौत, एक महिला की हालत गंभीर, कार चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट, नगीना देहात के बुंदकी रोड की घटना।*
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: प्रतापगढ़

स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से सपा में शामिल होने पर रानीगंज में जश्न मना रहे सपाइयों को पड़ा भारी

एसपी सत्यपाल अंतिल के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सपाइयों पर धारा 144 और कोविड प्रोटकाल का उल्लंघन करने पर दर्ज किया मुकदमा

मामला रानीगंज कोतवाली क्षेत्र का
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *मुरादाबाद- व्यापारी के अपहरण मामले में मिली सफलता, अपह्रत व्यापारी को सकुशल बरामद किया गया, चारों अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार, 20-20 के इनामी चारों अपहरणकर्ता गिरफ्तार, थाना सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता, 30 दिसंबर 2021 को पीली कोठी से हुआ था अपहरण*
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *शाहजहांपुर- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान, जनता विपक्ष को नकार चुकी-खन्ना, 10 मार्च को राजभर घर के नहीं निकलेंगे- खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्या पर सुरेश खन्ना का तंज, अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का-खन्ना, ऐसे लोग आया राम गया राम होते- खन्ना, दल बदलने की इनकी आदत पुरानी-खन्ना, बागियों को मनाने की कोई गुंजाइश नहीं-खन्ना*
[11/01, 10:34 PM] +91 97921 21202: *लखनऊ- यूपी के 52 IAS अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया, 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में प्रेक्षक नियुक्त, 14 जनवरी को डायल 112 भवन में होगी वर्चुअल मीटिंग, चुनाव आयोग ने 25 आईएएस अफसर ड्यूटी में लगाए, डॉ हरिओम, पंधारी यादव, अखिलेश मिश्रा प्रेक्षक बने, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, प्रांजल यादव प्रेक्षक बने, अभय, जुहैर बिन सगीर,आंद्रा वाम्सी प्रेक्षक बने*

About The Author