January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २८ दिसंबर २५ * PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दी नसीहत। .

लखनऊ१६ दिसम्बर २५ * के अवध चौराहे से बचकर निकलें, 15 दिन और लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ१६ दिसम्बर २५ * के अवध चौराहे से बचकर निकलें, 15 दिन और लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ के अवध चौराहे पर अंडरग्राउंड मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पेयजल पाइपलाइन अब तक दुरुस्त न होने के कारण ट्रैफिक डायवर्जन को 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। 24 नवंबर की रात पाइपलाइन टूटने के बाद सड़क धंसने की आशंका को देखते हुए अवध चौराहे से आलमबाग की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया था। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार मरम्मत कर रही कंपनी को अतिरिक्त समय दिया गया है, इस दौरान पहले से लागू डायवर्जन जारी रहेगा। पारा से आने वाले वाहन तिकोनिया तिराहा, कानपुर से आलमबाग जाने वाले शहीद पथ तिराहा और सीतापुर से आने वाले वाहन इंदौरा से किसान पथ होकर जाएंगे। डायवर्जन के चलते आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

#LucknowTraffic #AwadhChauraha #TrafficDiversion #LucknowUpdate #UttarPradesh #RoadConstruction #LucknowKhabar #LucknowTodaysNews

Taza Khabar