लखनऊ१६ दिसम्बर २५ * के अवध चौराहे से बचकर निकलें, 15 दिन और लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ के अवध चौराहे पर अंडरग्राउंड मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पेयजल पाइपलाइन अब तक दुरुस्त न होने के कारण ट्रैफिक डायवर्जन को 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। 24 नवंबर की रात पाइपलाइन टूटने के बाद सड़क धंसने की आशंका को देखते हुए अवध चौराहे से आलमबाग की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया था। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार मरम्मत कर रही कंपनी को अतिरिक्त समय दिया गया है, इस दौरान पहले से लागू डायवर्जन जारी रहेगा। पारा से आने वाले वाहन तिकोनिया तिराहा, कानपुर से आलमबाग जाने वाले शहीद पथ तिराहा और सीतापुर से आने वाले वाहन इंदौरा से किसान पथ होकर जाएंगे। डायवर्जन के चलते आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
#LucknowTraffic #AwadhChauraha #TrafficDiversion #LucknowUpdate #UttarPradesh #RoadConstruction #LucknowKhabar #LucknowTodaysNews

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*