May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी08अप्रैल24*70 हजार वापस, पीड़ित ने जताया आभार

बाराबंकी08अप्रैल24*70 हजार वापस, पीड़ित ने जताया आभार

बाराबंकी08अप्रैल24*70 हजार वापस, पीड़ित ने जताया आभार

बाराबंकी। जिले की साइबर थाना की पुलिस ने एक पीड़ित के खाते से निकाले गए 70 हजार रुपयों को उसके दिए गए खाते में वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़ित ने साइबर पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के लेखपेड़ाबाग निवासी संजीव कुमार वर्मा ने साइबर थाना पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर 83 हजार रुपये निकाल लिए गए है। उक्त सूचना पर तत्काल साइबर थाने की पुलिस ने संबंधित मर्चेंट से पत्राचार व साइबर तकनीक का प्रयोग कर पीड़ित के खाते से निकाले गए 70 हजार रुपयों को उसके दिए गए खाते में पुनः वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़ित खाताधारक ने साइबर थाना पुलिस का आभार जताया है। हालांकि किन्ही कारणों से 13 हजार पीड़ित के वापस नहीं हो पाए है।

About The Author

Taza Khabar