March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज06जुलाई*ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज,

प्रयागराज06जुलाई*ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज,

प्रयागराज06जुलाई*ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज,

वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले 1991 में दाखिल हुआ था मुकदमा,

इस मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है,

एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी होनी है बहस,

पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी,

स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने की थी बहस,

हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद
यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने की थी बहस,

आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे,

इसके बाद समय बचा तो यूपी सरकार भी रखेगी अपना पक्ष,

ज्ञानवापी विवाद को लेकर 5 याचिकाएं दाखिल हैं,

मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल हैं याचिकाएं,

फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश से 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर है रोक,

जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच कर रही है मामले की सुनवाई

About The Author

Taza Khabar