April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर06जुलाई*ग्राम प्रधान चंद्रपाल कुरील व ग्राम विकास अधिकारी अनिल श्रीवास्तव की घोर लापरवाही आयी सामने*

कानपुर06जुलाई*ग्राम प्रधान चंद्रपाल कुरील व ग्राम विकास अधिकारी अनिल श्रीवास्तव की घोर लापरवाही आयी सामने*

कानपुर06जुलाई*ग्राम प्रधान चंद्रपाल कुरील व ग्राम विकास अधिकारी अनिल श्रीवास्तव की घोर लापरवाही आयी सामने*

*पचोर ग्राम पंचायत के गौशाला में मृत पड़ी मिली फिर गाय , पिछले 6 माह में करीब आधा सैकड़ा गाय , बछड़ा , बछिया काल के गाल में समा चुके है*

*बनी ग्राम पंचायत के गौशाला में गाय के शव को नोचते दिखायी पड़ रहे थे कुत्ते , उसी तरह पचोर गांव के गौशाला में गाय के शव को बोरी ने बाधकर लावारिश डाल दिया गया*

*2 महीने पहले बनी गांव में गोकशी हुई थी जिसमें शहर के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुचे थे लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव फिर भी नही चेते है*

*ग्राम प्रधान और सचिव के ढीले रवैए से आए दिन मृत पायी जाती पचोर गाँव के गौशाला में गाय , पिछले 6 महीने में करीब 4 दर्जन गाय , बछिया , बछड़ा मौत के मुंह मे समा चुके है*

*गौशाला में मौके पर ना कोई गोपालक ना कोई चौकीदार नजर आता है जिम्मेदार भी घर बैठकर आराम फरमाते है*

*गायों की बहुत ही दयनीय स्थिति है अगर मौके पर कोई सक्षम अधिकारी जांच करें तो कौन है दोषी सब साफ हो जायेगा , अधिकारी गहनता से अगर जांच करे तो कई जिम्मेदारो की फसेंगी गर्दन*

*उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है प्रधान चंद्रपाल व सचिव अनिल श्रीवास्तव , जब मंहगा भूसा , दाना , चोकर आदि जानवरो को खिलाया जाता है तो आये दिन क्यो मर रही है गाय , क्यो नही जाती किसी अधिकारी की इस ओर नजर*

*मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचोर गांव के अंतर्गत गौशाला का है कही कागजो में ही तो नही चट हो जाता है चोकर , दाना , भूसा ??*

*पिछले छ: माह में पचासों जानवर की पचोर गाँव के गौशाला में हो चुकी है मौत पिछले 2 माह पूर्व गौकसी के कारण जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है ग्राम पंचायत बनी*

About The Author

Taza Khabar