पंजाब28जून*शराब ठेके पर लूटपाट करने वाला आरोपी लखविंद्र सिंह उर्फ टोनी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस टीम ने 7.7.21 को शराब ठेके पर लूटपाट करने वाले आरोपी लखविंद्र सिंह उर्फ टोनी पुत्र हरपाल सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीन जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार गांव बहादुरखेड़ा में ठेके पर लूटपाट करने के मामले में सेलमेन मोहित कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 56, 7.07.21 भांदस की धारा 379बी, 341 आईपीसी के तहत लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अब लखविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी वआरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी