पंजाब22जून*मारपीट के मामले में एक आरोपी कुलजीत उर्फ कन्नर काबू
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राजसिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के मामले में एक आरोपी कुलजीत सिंह उर्फ कन्नर पुत्र बबली सिंह वासी नजदीक न्यू अनमोल स्कूल अजीमगढ़ अबोहर को काबू किया है। आरोपी को उपमंडल अधिकारी की अदालत में पेश किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस के एएसआई राज सिंह ने राहुल कुमार पुत्र नरेश कुमार के बयानों के आधार पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 44, 29.05.2022 भांदस की धारा 342, 341, 323, 427, 148, 149 के तहत सुनील कुमार भैया, सागर डाबला, कुलजीत, राहुल, अक्षय कुमार व 2-3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच एएसआई राज सिंह कर रहे हैं। इस मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*