पंजाब13जनवरी25*एक घंटा देरी से पहुंचे श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन, यात्री हुए परेशान
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): घनी धुंध का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई देने लगा है। धुंध के चलते अन्य वाहनों के साथ-साथ अनेकों ट्रेनें भी देरी से चल रही है। आज सुबह श्रीगंगानगर से चलकर 7.40 बजे अबोहर पहुंचने वाली ट्रेन एक घंटा देरी से अबोहर स्टेशन पर पहुंची जिस कारण बठिण्डा जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अबोहर स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 7.40 मिनट पर पहुंची जो आज 8.50 बजे अबोहर पहुंची। इस दौरान यात्री कड़ाके की ठंडा में ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते नजर आये।
फोटो:5, देरी से अबोहर पहुंची ट्रेन।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें