कौशाम्बी15अक्टूबर23*मनौरी रामलीला कमेटी द्वारा शस्त्र और मुकुट पूजन कर रामलीला का किया शुभारंभ*
*मनौरी कौशांबी* मनौरी बाजार में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार को भगवान के मुकुट और शस्त्र की वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा विधि विधान से पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया ,कमेटी के अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी ,प्रबंधक दीपू केसरवानी, जगदीश चंद्र केसरवानी ने मुकुट किया
मनौरी श्री रामलीला के संरक्षक शंभू लाल केसरवानी और पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने फीता काटकर भगवान की लीला का मंचन शुरू कराया
कार्यक्रम में सुधीर कुमार केशरवानी अध्यक्ष व्यापार मंडल, मनोज केसरवानी,राधे श्याम केसरवानी,राज कुमार केसरवानी,रवि कुमार,प्रदीप कुमार(कोषाध्यक्ष),प्रमोद कुमार केसरवानी,विकास कुमार,राजेश कुमार,गिरीश चंद्र,सुनील साहू,मनोज सोनी,राकेश गुप्ता,राजीव कुमार,रमाकांत सिंह पटेल,संजीव कुमार,वीरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,नरोत्तम दास (प्रांतीय मंत्री व्यापार मंडल),धीरेंद्र कुमार ,अरविंद सोनकर , सब्बर अली,राजीव कुमार केसरवानी उर्फ रिंकू वकील साहब,आर राज कुमार,अनूप केसरवानी,बलराम साहू ,चंद्रदेव वर्मा आदि हजारों की संख्या में मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा