June 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर15अक्टूबर23*महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5177 वा जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गय।

भागलपुर15अक्टूबर23*महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5177 वा जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गय।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)

भागलपुर15अक्टूबर23*महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5177 वा जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गय।

आज भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में भागलपुर नगर में महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5177 वा जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गय। आज से लगभग 5150 वर्ष पहले ही समाजवाद के सिद्धांतों को श्री अग्रसेन जी ने अपने नगर में प्रचलित किया था। जिसका अनुपालन आज भी उनके वंशज करते हैं। सुबह 10:00 बजे बैंड बाजा के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जी की छवि, भेष-भूषा के रूप में 18 गोत्र बनकर समाज के बच्चों ने झांकी निकाली। समाज के बच्चों ने स्कूल ड्रेस में घोष बैंड के घोष के साथ उत्साह भरकर जय जयकार करे। जगह-जगह पर स्त्री- पुरुष ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत पिलाकर स्वागत किया। सैकडों भक्तों ने श्री अग्रेशन चौक पर स्थापित अग्रकूल शिरोमणि श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और आरती किया। इस अवसर पर प्रचुर मात्रा में सभी लोगों के बीच लड्डू बांटकर जन्म उत्सव का आनंद मनाया गया। दोपहर 12:30 बजे से मंत्रो उच्चारण द्वारा वैदिक रिती से हवन एवं पूजन का कार्यक्रम हुआ। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की शाखा भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की सक्रिय महिला समिति द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 89 बच्चों ने भाग लिया। समाज की महिलाओं ने भी waste सामान से विभिन्न कलाकृति का निर्माण करके प्रदर्शन किया। दिन में 3:00 बजे से अतिथियों का सत्कार स्वागत गान से प्रारंभ हुआ। जिसकी प्रस्तुति में श्रीमती रश्मि केडी या, नीलम डालमिया, सुचिता अगरवाल, सुनीता नवनीत शराफ, खुशबु डोकनिया, सानू सुल्तानिया शामिल थी। वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण डोकनिया, श्री बनवारी लाल खेतान, सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद छापोलीका, महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला संयोजक पुनीत चौधरी उद्घाटन करता श्री गोपाल अग्रवाल, मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर अग्रवाल एवं वरिष्ठ अतिथि श्री निर्मल जैन जी ने संघ रूप से दिप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर श्री गोपाल अग्रवाल ने अपने भाषण में अग्रवालों का सामाजिक योगदान का वर्णन किया। मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर अग्रवाल ने राजनीतिक में अग्रवालों की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि श्री निर्मल जैन जी ने कहां की आज की नौजवान पीढ़ी को अग्रसेन जी महाराज के सिद्धांतों के बारे में जानकारी देनी होगी।
कोष प्रभारी श्री अमरनाथ चमडीया जी ने बताया कि हम सभी को अपने-अपने मांगलिक लेन-देन में श्री अग्रसेन जी के बने हुए चांदी के सिक्के का प्रचलन करना चाहिए। सम्मेलन की वर्ष भर में सक्रिय कार्यकर्ताओं के रूप में श्रीमती राखी झुनझुनवाला और श्री मदन अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मंच संचालक श्री अशोक भिवानीवाला और संजय जैन ने पिछले वर्ष अग्रसेन जयंती के संयोजक श्री विकास झुनझुनवाला को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पुष्पित किया गया। यह समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी विनय कुमार डोकनिया की ओर से दी गई। इस कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य नरेश खेमका, श्री अनिल सिंघानिया श्री आशीष बाजोरिया, श्री राजेश सराफ, श्री अतुल भिवानीवाला, नीरज सराफ, प्रदीप Poddar, विकास झुनझुनवाला, विनय डोकानिया,नीरज भिवानीवाला, राहुल झुनझुनवाला, नवनीत सराफ, अनिल गोयंका, प्रदीप जलन, आशीष बाजोरिया, मुरारी खेतान, अशोक भिवानीवाला, मनीष डोकनिया, किशनलाल भालोठिया रमन शाह, अभिषेक डालमिया मौजूद थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.