April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 जुलाई *धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा*

औरैया 01 जुलाई *धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा*

औरैया 01 जुलाई *धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा*
*जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना*

*औरैया।* एक विचित्र पहल की महिला शाखा तुलसी द्वारा अचार मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को प्रभु जगन्नाथ की शोभायात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गई। आचार्य पंडित केशवम अवस्थी ने मूर्ति पूजन कराया , उसके उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ पीसी श्रीवास्तव जिलाधिकारी व रेखा एस चौहान अपर जिलाधिकारी द्वारा विशाल सुसज्जित रथ पर सवार प्रभु जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना के उपरांत नगर भ्रमण के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उप- जिलाधिकारी सदर भी मौजूद रहे।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल होने के कारण शोभा यात्रा भ्रमण पर ग्रहण लगा रहा जिससे श्रद्धालुओं में मायूसी रही, इस वर्ष शोभा यात्रा नगर भ्रमण से श्रद्धालुओं को अपार आनन्द की अनुभूति हो रही थी, प्राचीन मान्यता है कि प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा में जो भक्त सच्चे मन से शोभायात्रा में कदमताल करते हैं उनके जीवन में भरपूर सुख समृद्धि शांति और खुशहाली रहती है। प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा फूलमती मंदिर, औरैया से बैंड बाजा की धुन पर वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी तथा उनका मनोहारी नृत्य लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रहा था, जिससे भक्त मंत्रमुग्ध होकर स्वयं झूम रहे थे, शोभा यात्रा शहीद पार्क रोड,सुभाष चौक, इटावा रोड, संजय गेट, गुरुहाई मुहाल, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड होते हुए फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण के साथ फूलमती मंदिर पर ही समापन हुआ। यात्रा के दौरान प्रभु जगन्नाथ के भक्तों ने आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा के अंतर्गत शहर के दानवीरों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा व भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, शरबत व जलपान कराकर हृदय से अभिनंदन किया। शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई,आनन्द गुप्ता (डाबर), डॉ.गोविंद द्विवेदी, अखिलेश पोरवाल, कपिल गुप्ता, रानू पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, पारुल अग्रवाल, मुकेश बिश्नोई, आदित्य पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता, सतीश पोरवाल, सुनील अवस्थी मोहित अग्रवाल अर्पित दुबे एडवोकेट, रमेश प्रजापति, अर्पित गुप्ता, महिला शाखा तुलसी की मीरा गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, एकता गुप्ता, नीता त्रिपाठी, क्षमा सोनी, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar