May 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़06दिसम्बर22*यूपीआजतक न्यूज़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक...*

अलीगढ़06दिसम्बर22*यूपीआजतक न्यूज़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

अलीगढ़06दिसम्बर22*यूपीआजतक न्यूज़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

✒️ *एम्स के बाद अब ICMR की वेबसाइट का हैकर्स का हमला, एक दिन में छह हजार बार हुआ अटैक*
भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है। साइबर अटैक का प्रयास 30 नवंबर को किया गया था। बता दें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएमआर की वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था। हालांकि, आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब हो सकते थे।आईसीएमआर की वेबसाइट पर साइबर हमले के प्रयास को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से भी जानकारी आई है। एएनआई के अनुसार, आईसीएमआर की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) डाटा सेंटर में होस्ट की गई है, फायरवॉल एनआईसी से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। एनआईसी को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था।आईसीएमआर का वेबसाइट क्रम में है।

✒️ *राहुल गांधी नेसचिन पायलट के कंधेपर रखा हाथ,अटकलों को फिर मिली हवा*
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। झालावाड़ शहर के खेल संकुल से आज दूसरे दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू हुई। जिसमें सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट समेत कई मंत्री भी शामिल हैं। यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी की सचिन पायलट के साथ नजदीकी चर्चा में रही। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पायलट के कंधे पर हाथ रखकर सियासी संकेत दिए है। यात्रा में सीएम गहलोत भी साथ चल रहे थे, लेकिन राहुल गांधी पायलट से ज्यादा बात करते हुए दिखाई दिए। पायलट समर्थक राहुल गांधी के कंधेपर हाथ रखनेवाली फोटो सोशल मीडिया मेंजमकर शेयर कर रहे हैं,बता दें, आज झालरापाटन के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा मेंप्रवेश कर जाएगी। बता दें, कोटा आऱएसएस की नर्सरी माना जाता है। ऐसा कहा जाता हैलाल कृष्ण आडवाणी की अटल बिहारी वाजपेयी सेपहली मुलाकात कोटा रेलवेस्टेशन पर हुई थी। कोटा के सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष है। इसके बाद बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर होतेहुए यात्रा राजस्थान नेनिकल जाएगी और हरियाणा मेंप्रवेश करेगी। राहुल गांधी की अलवर के मालाखेड़ा मेंबड़ी जनसभा होगी। कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र खुद जनसभा की सभी तैयारियों को देख रहेहैं। अलवर के पूर्वसांसद भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के करीबी नेताओं में माने जाते हैं।

✒️ *लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 208 अंक टूटा, निफ्टी 18642 पर*
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62626 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन में आईटी, फार्मा, मीडिया और मेटल सेक्टर के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी भी 58 अंक टूटकर 18642 अंकों पर बंद हुआ।

✒️ *खैर क्षेत्र में इको कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, गंभीर घायल*
मथुरा जिले के थाना सुरीर के गांव बेरा जरारा निवासी आकाश अपनी पत्नी नंदिनी के साथ अपने गांव से दिन मंगलवार शाम 4:00 बजे बाइक द्वारा अलीगढ़ जा रहा था तभी रास्ते में खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव भानेरा के पास बाइक में ईको कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए। घटना होते ही स्थानीय राहागीर घटनास्थल पर पहुंच गए और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

✒️ *संभव- संतुष्टि एवं समृद्धि जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी जन समस्याए*
जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आर के शर्मा की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को शुरू किए गए *संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मंगलवार को नगरायुक्त कक्ष में नगरायुक्त अमित आसेरी ने अपने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठाकर जनता की जन समस्याओं को सुना।नगरायुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम सेवाभवन में संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद,पूजा श्रीवास्तव,मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र,प्रभावी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार के साथ नागरिकों व पार्षद की समस्याओं को सुना मौजूद अधिकारियों को तत्काल मौके पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने 06 शिकायतों पर सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निदान कराए जाने का उत्तरदायित्व निर्धारित किया l

✒️ *टप्पल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी*
टप्पल। टप्पल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी बहाली को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को गुरुवार को ज्ञापन सौंपेंगे। नगर पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगर पंचायत का दर्जा समाप्त होने के बाद से ही हमारी नौकरी खतरे में पड़ गई थी। आज मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर आकर अधिशासी अधिकारी ने हम से सफाई कार्य करने की मना कर दिया है।सफाई कार्य न करने को लेकर हमारी नौकरी पर संकट छा गया है।जिसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।सभी सफाई कर्मचारी गुरुवार को डीएम को नौकरी बहाली को लेकर ज्ञापन देंगे।नौकरी बहाली नही होती है तो नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।इस अवसर पर अर्जुन कुमार, रमेश राजपूत, रिंकू ,राजेश, आकाश, किशन कपिल, धीरू आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

✒️ *फर्जी रोडवेज चालक परिचालको को पुलिस ने भेजा जेल*
अलीगढ़ के थाना रोरावार, गभाना व गांधीपर्क हाईवे पर दौड़ रही तीन फर्जी रोडवेज बस पकड़ी 5 चालक व परिचालक हुए गिरफ्तार प्रतिबंध के बाद भी हाईवे पर धड़ल्ले से दौड़ रही रोडवेज के रंग में रंगी तीन बसों को पकड़कर सीज कर लिया था उनके पांच चालक व परिचालक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आज जेल भेज दिया है इस मामले में रोडवेज के बहाने आवंटन प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में रोडवेज के रंग में रंगी हुई तीनों निजी बसों को सीज कर थाने में खड़ा कराया था इन अवैध बसों के चलते रोडवेज को रोज हजार रुपे का राजस्व का चूना लग रहा था पुलिस ने एक बस के चालक विजय शर्मा परिचालक ऋषभ निवासी जैथरा एटा दूसरी बस के चालक बबलू निवासी सिरौली कला सिकंदराराऊ हाथरस परिचालक राहुल निवासी धरपसी तीसरी बस के चालक रफीक निवासी पिलखुवा हापुड़ परिचालक यावर निवासी रटेल बागपत को गिरफ्तार किया है इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

✒️ *जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 से प्रारंभ*
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के नए बैच के शिक्षण सत्र 2022 की फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत व्यायाम, योग , विभिन्न खेल आदि की 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गेम्स कमेटी के टेनिस कोर्ट पर कल 7 दिसंबर 2022 को 3:00 बजे से प्रारंभ होगा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर एम यू रब्बानी होंगे, तथा अध्यक्षता सचिव गेम कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी द्वारा किया जाएगा । एवं मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में प्रोफेसर मजहर अब्बास, प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी, प्रोफेसर जमीर उल्लाह खान डॉक्टर मोहम्मद वासिफ, डॉ. जमील अहमद सहित फिजिकल एजुकेशन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जमीर उल्लाह खान होंगे । उक्त सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मजहर उल कमर द्वारा दी गई ।

✒️ *ठा0 मलखान सिंह की मनाई गयी 133वीं जयंती*
आजादी की लड़ाई में ठा0 मलखान सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह उद्गार जल निगम के सहायक अभियंता अरविन्द कुमार ने जल निगम कार्यालय में आयोजित ठा0 मलखान सिंह की 133वीं जयंती समारोह को सम्बोधित करने के दौरान व्यक्त किये। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमर पाल ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी होने पर गर्व है। कार्यक्रम अध्यक्ष अधिशासी अभियंता पंकज रंजन ने सभी लोगों से महान नायकों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। आजादी के अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने अलीगढ़ में आजादी की लड़ाई के अनेक प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं। अन्त में सहायक अभियंता अरविन्द कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार से सुरेश चन्द्र शर्मा, बसंत बंसल, वीरेश चौधरी, अश्वनी कुमार जेई, कुलदीप कुमार जेई, डालचन्द्र, प्रदीप शुक्ला, विजय कुमार, साबिर खॉ, बिजेन्द्र, महेन्द्र सिंह सम्मिलित रहे।

✒️ *प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन के लिये इच्छुक फर्म 16 दिसम्बर तक करें आवेदन*
जनपद के विकास खण्डों के अन्तर्गत ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर विकास खण्ड स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीडब्लूएमयू) के माध्यम से प्रबन्धित किया जाना है। जिसमें सार्वजनिक निजी साझेदारी (PPP Model) से व्यवसायिक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जानी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि यूनिट के संचालन के लिए मेनपावर एवं रख-रखाव पर आने वाले व्यय का वहन यूनिट द्वारा अर्जित आय से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति द्वारा यूनिट का निर्माण कराया जायेगा व यूनिट का समुचित संचालन, रखरखाव एवं अनुश्रवण का कार्य विकास खण्ड स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति द्वारा किया जायेगा। उपरोक्त पीडब्लूएमयू यूनिट को बिजनेस मॉडल पर विकसित करने एवं संचालन के लिये इच्छुक अनुभवी एवं दक्ष एजेन्सी या फर्म अपना पूर्ण प्रस्ताव 16 दिसम्बर 2022 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रस्ताव पर अन्तिम निर्णय जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति द्वारा दिया जायेगा।

✒️ *सांप्रदायिक बयान बाजी दंगे फसाद की रखती है बुनियाद: मुनकाद अली*
रामघाट रोड स्थित निजी गेस्ट हाउस में मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस में शिरकत करने आए बसपा नेता मुनकाद अली ने कहा बसपा अपनी पिछली सरकारों के कार्यकाल के सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त, कठोर कानून व्यवस्था, सर्व समाज को साथ में लेकर निकाय चुनावों में जनता के बीच जाएगी और प्रदेश में भारी बहुमत के साथ पहले नंबर पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा के कार्यकाल में सांप्रदायिक और ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने जैसी बयानबाजी कर दंगों की बुनियाद रखी जा रही है। बसपा सरकार के कार्यकाल में कभी दंगे नहीं हुए और सुशासन कायम रहा था।बसपा नेता मुनकाद अली ने कहा कि आज बसपा के संस्थापक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मंडल के कोने-कोने से आकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली है। उन्होंने कहा 1997 में बसपा सरकार के कार्यकाल में शिवसेना, बजरंग दल, आरआरएस, भाजपा द्वारा मथुरा की ईदगाह पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया गया था। लेकिन प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ईदगाह के चार चार किलोमीटर तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। परिंदा भी ईदगाह के अंदर पैर नहीं मार सका था। वही हिंदू भाइयों ने भी 4 किलोमीटर दूर ही अपने हवन यज्ञ किए थे। जिससे हिंदू भाई भी सही सलामत रहे और ईदगाह सही सलामत रही। भाजपा नेताओं द्वारा सांप्रदायिक बयान देने व हिंदू वादियों द्वारा मथुरा की ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने जैसी बातें दंगा फसाद कराने की बुनियाद रख रही है। अगर ऐसी ताकतों को रोका नहीं गया। तो उन्हें बढ़ावा मिलेगा और दंगे फसाद की बुनियाद रख जाएगी।

✒️ *बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्प अर्पित कर किया नमन*
नगर सफाई मजदूर संघ नगर निगम अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी महामंत्री राधेलाल दूरी स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ प्रांतीय प्रमुख महामंत्री बिल्लू चौहान प्रांतीय सचिव आनंद शास्त्री ने संविधान के रचयिता भारत रतन दलितों के उत्थान करता डॉ बी आर अंबेडकर बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस नगर निगम कार्यालय में पुष्प अर्पित कर शत शत नमन करते हुए प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान ने कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो देश को संविधान दिया है वह संविधान के अनुकूल प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की आजादी एवं अधिकार दिए हैं दलितों के लिए शिक्षित रहो संघर्ष करो संगठित रहो जैसे मार्गदर्शन उसे भी रूबरू कराया जिसका लाभ दलित जातियों को मिल रहा है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की अमर रहे के नारे सफाई कर्मचारियों द्वारा लगाई गई सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर शत शत नमन करके पुष्प अर्पित किए जय भीम जय वाल्मीकि बाबा साहब अमर रहे.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.