June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी06दिसम्बर*हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पे समाजवादी पार्टी किसको चुनाव लड़ाएगी*

बाराबंकी06दिसम्बर*हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पे समाजवादी पार्टी किसको चुनाव लड़ाएगी*

बाराबंकी06दिसम्बर*हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पे समाजवादी पार्टी किसको चुनाव लड़ाएगी*

मेराज अहमद

हैदरगढ़ बाराबंकी 6 दिसम्बर प्रदेश में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी हैं वार्ड आरक्षण नगर पालिका नगर पंचायत के आरक्षण प्रदेश सरकार द्वारा जारी करते ही चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों ने अपने अपने दल के नेताओं के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है हैदरगढ़ सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई है जिसमे समाजवादी पार्टी से तीन चेहरे दावेदार हैं नंबर एक के प्रबल दावेदार अय्यूब कुरैशी है पिछला चुनाव मात्र 16 वोटो के अंतर से हारे थे बीजेपी की प्रत्याशी पूजा दीक्षित ने बाजी मार ली थी जितने का श्रेय पूर्व विधायक हैदरगढ़ के दिग्गज नेता पंडित सुंदरलाल दीक्षित की बहु होने की वजह से जनता ने उनको चुना था की प्रदेश में बीजेपी की सरकार है नगर का विकास तेजी से होगा इस आश में जनता ने खुल कर पूजा दीक्षित को अपार समर्थन दे कर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया था नगर का विकास नगर की जनता को बहुत उम्मीद थी परंतु विकास की उम्मीद कापुर हो गई नगर वासियों को 60 महीने में नगर पंचायत के विकास का जो सपना था वो अधूरा रह गया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जितना विकास 2012 से 2017 के बीच किया था उसके आधा भी विकास कार्य 2017 से 2022 तक नही हुआ जनता में विकास न होने के प्रति आक्रोश भी है लेकिन बीजेपी के वरिष्ट नेता पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित की सम्मान में जनता अपना दुख व्यक्त नही कर पाता है
जनता को 2022 के नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने विकल्प को तलास करने में जुटा है
समाजवादी पार्टी में 2022 में अपनी आमद
आनन्द प्रकाश सिंह (अलगू सिंह) ने एमएलसी चुनाव में कर ली थी एमएलसी राजेश यादव राजू के चुनाव में बड़ चढ़ के हिस्सा लिया
था उस चुनाव में सपा प्रत्याशी राजेश यादव राजू बीजेपी प्रत्याशी अंगद सिंह से पराजित हो गए

एमएलसी चुनाव से पूर्व अलगू सिंह बीएसपी बीजेपी कांग्रेस में अपनी पहचान बनाने के लिए अनेक पार्टी में रह चुके है
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष परशुत्तम अग्रवाल के करीबी रहे नाला निर्माण टेक्सी स्टेंड का ठेका भी ले चुके है इनको अनुभव भी है नगर के चुनाव में अपनी आमद दर्ज कर लोगो के लिए सिर दर्द बन चुके है
समाजवादी पार्टी बाराबंकी को फैसला लेना है नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर किसको टिकट देती हैं

पप्पू सिद्दीकी ( महिंद्रा) नया चेहरा है हैदरगढ़ के मूल निवासी हैं समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए टिकट मांग रहे है

2007 में सभासद पद का चुनाव लड़ चुके है जिसमे बुरी तरह पराजित हुए थे

2022 में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है पिछला कोई राजनीतिक अनुभव भी नही है समाजवादी पार्टी का एक गुट उनका समर्थन कर रहा
जो पिछला चुनाव लाला लक्ष्मी नारायण शाहू ने सपा से लड़ा था 2017 में समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर थी
निर्दल प्रत्याशी अय्यूब कुरैशी दूसरे स्थान पर थे
समाजवादी पार्टी
विधान सभा प्रभारी पूर्व विधायक राम मगन रावत ने अभी तक अपने दिए हुए नगर पंचायत चुनाव में टिकट से किसी को चेयरमैन नही बना पाए
कारण यह है की नगर पंचायत हैदरगढ़ में समाजवादी पार्टी में गुट बंदी जबरदस्त हैं पूर्व विधायक राम मगन रावत गुटबंदी को खत्म करने में विधायक जी ना कामियाब रहें

2012 में सपा की सरकार थी नगर पंचायत का चुनाव आया टिकट समाजवादी पार्टी से मांगने वालों में अखिलेश सिंह मो जहीर ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमे पूर्व विधायक राममगन रावत ने मो जहीर को टिकट देकर मैदान में उतारा था
अखिलेश सिंह सपा समर्पित निर्दल चुनाव लडे और पहली बार नगर पंचायत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की सपा के प्रत्याशी को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा

हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पे पूर्व विधायक विधानसभा प्रभारी राममगन रावत किसको टिकट दिलाते है
जीताऊ उम्मीदवार का चयन तीन दावेदारों में करना है

अय्यूब कुरैशी रनर 2017

अलगू सिंह पूर्व प्रधान अंसारी

पप्पू सिद्दीकी

फिलहाल वर्तमान समय में जातीय समीकरण और जीताऊ उम्मीदवार को ध्यान में रख कर टिकट देना होगा समाजवादी पार्टी को

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.