अबोहर 27 मार्च*पुराने राजिन्द्र सिनेमा रोड पर बने खड्डे से लोग परेशान।
रिपोर्ट – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 27 मार्च* पुराने राजिंद्रा सिनेमा रोड पर बने खड्डे के कारण राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खड्डे के कारण कई बार वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि सीवरेज बोर्ड द्वारा सीवरेज का कनैक्शन करने के बाद इस जगह पर बने खड्डे को ठीक नहीं किया गया जिस कारण बारिश के समय यहां पानी भर गया था। इस खड्डे के कारण लोगों को वाहन निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस