May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर।

अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर।

अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर।

 

संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट यूज़ यूपी आज़तक

 

 

अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर। महिला बाल-बाल बची
ई-रिक्शा चालकों की नंबर प्लेट व लाईसेंस होना जरूरी : राजू चराया-रजत लूथरा (शर्मा/सोनू): शहर में भारी संख्या में मौजूद ई-रिक्शा चालकों के नंबर प्लेट व लाइसेंस न होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आज दोपहर बाजार नं. 9 के बाद ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे महिला बाल-बाल गई लेकिन उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने प्रशासन से मांग की है कि ई-रिक्शा पर नंबर प्लेटें लगवाई जायें तथा इनके चालकों के लाईसेंस भी बनायें जायें ताकि किसी हादसे के बाद ई-रिक्शा व उसके चालक की पहचान हो सके।

About The Author

Taza Khabar