अनूपपुर14दिसम्बर24*प्रदेश की प्रगति के क्षेत्र में कार्य कर रही है हमारी भाजपा सरकार ः- मंत्री दिलीप जायसवाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 1 वर्ष के कार्यकाल को लेकर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
अनूपपुर( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)
मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। सफल सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश के कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया, इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी जितेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ” के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
गरीब कल्याण के लिए किए गए अनेक कार्य
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंदौर के हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।संबल 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन। 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण।
किसानों के हित में सरकार ने की चिंता
श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना की जाएगी
रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विटल की दर से अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी ।
गौ-संरक्षण एवं संवर्धन
साल 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के। लिए मध्यप्रदेश सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एमओयू हुआ।10 से ज्यादा गाय य पालने पर सरकार द्वारा अनुदान देने का का निर्णय।
टाइगर रिजर्व की संख्या में बढ़ौत्तरी
मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट के बाद बना लेपर्ड स्टेट। भारत सरकार की रिपोर्ट अनुसार प्रदेश में 3 हजार 907 तेंदुए हैं, जो कि देश में सबसे अधिक हैं। टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़ाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है
कानून-व्यवस्था
वारंट और समन की तामील के लिए ई-तकनीक का उपयोग किया जाएगा। मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य। सायबर डेस्क स्थापित करने का निर्णय।
सिंचाई का बढ़ता रकबा
1320 करोड़ रुपये की लागत वाली चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति। सिंगरौली जिले में परियोजना से 32 हजार 125 हेक्टेयर में सिंचाई क्षेत्र विकसित होगा।
सिंहस्थ-2028 की तैयार प्रारंभ, टास्क फोर्स का हुआ गठन
श्री जायसवाल ने बताया की संकल्प पत्र 2023 उज्जैन को ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा।सिंहस्थ 2028 में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से नगर विकास योजना। (लेण्ड पूलिंग योजना) अन्तर्गत स्थाई अधोसंरचना का निर्माण किया जावेगा। साधु-सं -संतों के लिये हरिद्वार की तरह उज्जैन में स्थायी धार्मिक नगरी एवं आश्रम बनाए जाएंगे
किसानों को बोनस का भुगतान
सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है।फसल की बोनी के सही आंकलन के लिये डिजिटल क्राप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
युवाओं के प्रति की गई पहल
मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे।
राज्य स्तरीय रोज़गार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये का स्व-रोज़गार ऋण वितरित हुआ। सभी शासकीय विभागों में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही। आगामी 5 वर्ष में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
महिला सशक्तिकरण के लिए:-
शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। रक्षाबंधन पर बहनों को 250-250 रूपये अतिरिक्त राशि नेग के रूप में दी गई। प्रदेश की लगभग 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए वर्ष 2024 में 715 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया।
एक लाख से अधिक दीदीयां लखपति बनी हैं।
उद्योग एवं रोजगार से संवरेगा म.प्र. का भविष्य
वर्ष 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में किया गया घोषित।
अब तक सम्पन्न हुईं 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम से रु. 2.07 लाख करोड़, मुंबई, बेंगलुरू, कोयम्बटूर,कोलकाता में किये गये रोड-शो कार्यक्रमों में रु. 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश, भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में रुपये 20 हजार करोड़ के निवेश और मुख्यमंत्री जी की यू.के. और जर्मनी की यात्रा में रु.78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है
अधोसंरचना विकास
18 हजार 36 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना को स्वीकृति, 309 किमी लंबी रेल लाइन पर 30 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे इससे प्रदेश के जनजातीय बहुल आकांक्षी जिला बड़वानी, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित निकटवर्ती जिले लाभान्वित होंगे।
भारत सरकार द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8,565 ग्राम 19,378 किलोमीटर लंबी सडक ,विंध्य क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात। मध्यप्रदेश का छठा एयरपोर्ट, रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना किया जायेगा
कृषि फसलों के विविधिकरण की पहल की जाएगी, जिससे किसानों की आय में बढ़ौत्तरी हो। अधिक दाम प्रदान करने वाली फसलों की ओर किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
सिंचित क्षेत्र दोगुना करने का लक्ष्य ।प्रदेश में वर्तमान में 50 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र है। अगले पाँच वर्षों में इसे दोगुना (1 करोड़ हेक्टेयर) किया जायेगा।
पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज
वर्तमान में 17 शासकीय मेडिकल कॉलेज है तथा 13 प्रायवेट मेडिकल कॉलेज है। पीपीपी मोड पर 12 और 8 शासकीय मेडिकल कॉलेज चालू किये जायेंगे।
समितियों का विस्तार
प्रदेश में दुग्ध समितियों का विस्तार किया जायेगा। वर्तमान में प्राथमिक दुग्ध समितियां 8,500 गाँवों में ही है। एक वर्ष में 15 हजार गांवों तथा 4 वर्षों में प्रदेश के समस्त गाँवों तक दुग्ध समितियां गठित की जायेंगा।
युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार
वर्ष-2025 को उद्योग एवं रोजगार-वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें युवाओं को शासकीय नौकरी के साथ स्व-रोजगार से जोड़ने का वृहद स्तर पर कार्य होगा। एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी।
धार्मिक स्थलों का होगा विकास
श्री जायसवाल ने बताया मध्य प्रदेश के अंदर सभी धार्मिक स्थलों का विकास तेजी के साथ हमारी सरकार करेगी इसके साथ ही हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास किया जायेगा श्रीराम-वन-पथ-गमन, श्रीकृष्ण पाथेय ,श्रीराम-वनगमन पथ तथा श्रीकृष्ण पाथेय का निर्माण किया जायेगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहेगी।प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार )दिलीप जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करने के पश्चात उपस्थित पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया और अनूपपुर जिले के विकास में कोई कमी नहीं आएगी इसका भरोसा सभी को दिया ।उन्होंने प्रेस वार्ता के उपरांत सामतपुर तालाब स्थित सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर लगाए गए होर्डिंग का अवलोकन किया।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*