हरदोई26जून24*एसडीएम शाहाबाद ने शिकायतों का किया स्थलीय निरीक्षण , अवैध कब्जों पर सख्त दिखी एसडीएम
एसडीएम शाहाबाद ने बाबा मैरिज हॉल 3 का किया स्थल निरीक्षण
हरदोई पिहानी
एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर के साथ नायाव तहसील राकेश कुमार, तहसीलदार नारेन्द्र यादव , कानूनगो संजय मिश्रा , सदर लेखपाल आशीष कुमार बाजपेई, लेखपाल पंकज पाल सहित राजस्व के कई अधिकारियों ने राजस्व के प्रार्थना पत्रों पर स्थल निरीक्षण किया। एसडीएम पूनम भास्कर ने निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से रामलीला मैदान परजाऊ ताल के पास स्थाई आक्रमण को शीघ्र ध्वस्त किया जाए। एसडीएम ने कहा कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। इस दौरान एसडीएम पूनम भास्कर ने पिहानी हरदोई मार्ग पर बना रहे बाबा मैरिज हॉल एवं रिसोर्ट 3 का स्थलीय निरीक्षण कर, आवश्यक दिशा निर्देश मैरिज हाल के संस्थापक व समाजसेवी जोगराज सिंह को दिए। इस दौरान एसडीएम ने राजस्व के शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी किया। चांद ब फील्ड के पास सरेहजू बॉर्डर पर सरदारों की शिकायत पर भैंसटा नदी में पुलिया बना देने की शिकायत का निरीक्षण किया। सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है की भैसटा में पुलिया बनाकर से,बंद कर दिया गया है जिससे बरसात में पानी नदी का ओवरफ्लो होकर गांव तक पहुंचेगा। यू पी आज तक अनिल गुप्ता
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट