September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई 04 जुलाई* शाहबाद पुलिस ने बनाया रोड मैप, ड्रोन से भी होगी निगरानी।

हरदोई 04 जुलाई* शाहबाद पुलिस ने बनाया रोड मैप, ड्रोन से भी होगी निगरानी।

हरदोई 04 जुलाई* शाहबाद पुलिस ने बनाया रोड मैप, ड्रोन से भी होगी निगरानी।

 

 

संवाददाता – हरदोई से कंचन गुप्ता की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

हरदोई 04 जुलाई* सावन में भोले के भक्तों की सुरक्षा के लिए शाहबाद पुलिस ने बनाया रोड मैप, ड्रोन से भी होगी निगरानी। दो महीने लंबे चलने वाले सावन मेले की सुरक्षा को लेकर शाहाबाद पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर रखा है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम शाहाबाद धीरेन्द्र श्रीवास्तव व सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के निर्देशन पर शाहबाद कोतवाल डीके सिंह ने पूरे परिक्षेत्र को जोन और सेक्टर की सुरक्षा पर निगरानी कर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी कर दी है।
बताते चलें कि शाहाबाद क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु फर्रुखाबाद घटियाघाट, पांचाल घाट पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने जाते हैं। जल लेकर कांवरिया शाहबाद के नर्मदा तीर्थ स्थल ,सकाहा बेहटा गोकुल व छोटी काशी गोला जाते हैं। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। नदी के क्षेत्र मे तैराकी पुलिस की तैनाती की गई है।

सावन में देवाधिदेव महादेव की नगरी छोटी काशी गोला में जलभिषेक के लिए लाखों की संख्या में शिवभक्त आते है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एक बेहद जटिल और कठिन चुनौती होती है। श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षित तरीके से दर्शन करने के लिए शाहाबाद पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

शाहबाद पुलिस ने अल्लापुर तिराहा, पाली तिराहा, सिद्धार्थ नगर, पिहानी चुंगी समेत 1 दर्जन से अधिक पुलिस पिकेट प को जोन और सेक्टर में बांट कर सुरक्षा की तैयारी की है। इतना ही नहीं पूरे शाहाबाद शहर परिक्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी तो की ही जा रही है। इसके साथ ही स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए तैराकी पुलिस टीम को साथ में लिया गया है।

2 जोन , 9 सेक्टर , 13 सब सेक्टर, में बांटकर हो रही है निगरानी

कोतवाल डीके सिंह ने बताया की सावन के मेले को देखते हुए शाहाबाद परीक्षेत्र को कुल 2 जून 9सेक्टर और 13 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जून की अतिरिक्त कोतवाल के हवाले रहेगी। वहीं सेक्टर का प्रभार दरोगा स्तर के कर्मी देख रहे हैं तो वही हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की जिम्मेदारी सुरक्षित यात्रा कराने की होगी।

आसमान में ड्रोन तो नदी नहर में भी है सुरक्षाप्रहारी

छोटी काशी गोला, सकाहा बेहटा गोकुल व नर्मदा तीर्थ स्थल शाहाबाद का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पंचाल घाट फर्रुखाबाद गंगा नदी में स्नान करके जलाभिषेक करने मंदिर जाते हैं। ऐसे में ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पचदेवरा शाहबाद बॉर्डर पर व सुखेता नदी क्षेत्र में होने के कारण एहतियात के तौर पर शाहबाद पुलिस निगरानी रखेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.