सुल्तानपुर04सितम्बर24*जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण*
सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड के कुवांसी बड़ाडाड गांव में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व खंड विकास अधिकारी (आईएएस) वैशाली ने प्राथमिक विद्यालय के पास नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,बच्चों का अन्नप्रासन और पौधरोपण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा,गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनने से महिलाओं व बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार,आयरन की गोली व अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।कहा कि विकास की किरण पहले सुदूर और पिछड़े इलाकों में पहले पहुंचनी चाहिए। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में दो गर्भवती महिलाओं निशा देवी व राधा देवी की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। वहीं एक बच्चे वैश्वनी का अन्नप्रासन व पौध रोपण किया गया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह,एडीओ आईएसबी शिवकुमार,प्रभारी एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह,सीडीपीओ अजीत कुमार,ग्राम पंचायत सचिव प्रिंस सिंह,राजवती सिंह,रीता सिंह,चन्द्र नाथ पांडेय,मालती यादव, गीता सिंह,पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण