वाराणसी11जुलाई24*शंकराचार्य आज आएंगे काशी
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती तीन दिवसीय काशी प्रवास पर 11 जुलाई को आएंगे। प्रवास के दौरान कई धर्मसभाओं एवं संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे। शंकराचार्य 11 जुलाई को शाम पांच से आठ बजे तक धर्मसभा, 12 जुलाई को पूर्वाह्न 1100 से अपराह्न एक बजे तक प्रश्नोत्तरी एवं शाम पांच से रात्रि आठ बजे तक धर्मसभा, 13 जुलाई को ही दिन में 0130 बजे से दो बजे तक दीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। समस्त कार्यक्रम श्रीविहारम विला शिवदासपुरमें होंगे। पुरीपीठाधीश्वर 13 जुलाई की शाम काशी से प्रस्थान करेंगे।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम