वाराणसी11जुलाई24*शंकराचार्य आज आएंगे काशी
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती तीन दिवसीय काशी प्रवास पर 11 जुलाई को आएंगे। प्रवास के दौरान कई धर्मसभाओं एवं संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे। शंकराचार्य 11 जुलाई को शाम पांच से आठ बजे तक धर्मसभा, 12 जुलाई को पूर्वाह्न 1100 से अपराह्न एक बजे तक प्रश्नोत्तरी एवं शाम पांच से रात्रि आठ बजे तक धर्मसभा, 13 जुलाई को ही दिन में 0130 बजे से दो बजे तक दीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। समस्त कार्यक्रम श्रीविहारम विला शिवदासपुरमें होंगे। पुरीपीठाधीश्वर 13 जुलाई की शाम काशी से प्रस्थान करेंगे।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*