लखनऊ16मई2023*-उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी का निधन
पूर्वांचल के बाहुबली क्राइम मेकर से सत्ता मेकर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री रह चुके पं.हरिशंकर तिवारी का अभी थोड़ी देर पहले निधन हो गया.86 वर्ष की उम्र मे आज उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली. पूर्वांचल मे दबदबा और राजनीती का चाणक्य होने के कारण उनको उत्तरप्रदेश का सत्ता मेकर कहा जाता था. सरकार किसी की भी होती थी मंत्री पद उनको मिलता था. सियासत का अपराधिकरण हरिशंकर तिवारी ने शुरू किया था जिसने जेल मे बैठकर 1985 मे गोरखपुर के चिल्लूपार सीट से अपना पहला विधायकी चुनाव जीता और क्राइम की दुनिया से सत्ता की दुनिया मे कदम रखा ऐसा इसीलिए क्योंकी उस समय उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और जेल मे उसकी सजा काट रहे थे. उनको पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पुरे उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण का सबसे बड़ा बाहुबली नेता माना जाता था वो गोरखपुर के चिल्लूपार सीट से 1985 से 2007 तक लगातार 6 बार विधायक भी रहे.

More Stories
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*
कानपुर देहात29अक्टूबर25*पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ किया गया आयोजन ।
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें