लखनऊ13जुलाई24*सार्वजनिक स्थानों पर एवं देर रात्रि मदिरा पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान जारी*
लखनऊ, से संवाददाता विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, रात 8:30 बजे से देर रात्रि तक ज़िला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 की टीम द्वारा बुद्देश्वर चौराहा बालागंज चौराहा तथा फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज के आस पास क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। वहीं थाना विभूति खंड क्षेत्र के हैनिमेन चौराहा तथा थाना चिनहट क्षेत्र के कामता तिराहे के आस पास आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पीने-पीलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 की टीम द्वारा थाना अलीगंज क्षेत्र के कपूरथला के आस पास में सड़क पर पीने और पीलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास लगे ठेलो और ढाबों के आस पास के इलाकों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस अभियान पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि “सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पिलाने वालों तथा देर रात्रि तक शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा….”
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?