झारखंड से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता न्यूज़ यूपीआजतक।
राँची झारखंड06अगस्त2023*रांची से गिरिडीह लौट रही बाबा सम्राट बस बराकर नदी में गिरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त।
कई के हताहत होने की सूचना, बचाव कार्य में जूटा प्रशासन
रांची से गिरिडीह आ रही बाब सम्राट नामक बस बराकर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाबत बताया जाता है कि शनिवार की शाम को रांची से लौट रही बाबा सम्राट नामक बस गिरिडीह मुख्यालय से डुमरी रोड में 14 किलोमीटर की दूरी में स्थित बराकर नदी पर बने ब्रिज को क्रॉस करते समय अचानक चालक का असंतुलन बिगड़ गया और बस रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। नदी में बस के गिरते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जूट गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी और पीरटांड़ थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जूट गए है। इस दौरान एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल लाया जा रहा है। हालांकि अब तक कितने लोगों की हताहत हुई इसका कोई अंदाजा नही लगाया जा सका है।बाबूलाल मरांडी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*