भागलपुर5अक्टूबर24*बम धमाके के 72 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस कोई परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में हुए बम धमाके के 72 घंटे के बावजूद भी पुलिस कोई परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है. घटना के बाद से ही भागलपुर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम इलाके में छापेमारी कर रही
है। घायल सभी बच्चों का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें की एक घायल बच्चा मन्नू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चा राजा का पिता अब्दुल सत्तार सेव पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।बम कहां से आया कौन लाया और कैसे विस्फोट हुआ या अभी भी पहेली बना हुआ।
More Stories
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*