भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19जनवरी25*नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
भागलपुर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा स्टेशन चौक पर चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में वैसे वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाकर वाहन चला रहे थे उन्हें नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने गुलाब फूल भेंट कर जागरूक किया एवं उन्हें कहा कि सुरक्षित यात्रा करने के लिए हेलमेट जरूर लगावे क्योंकि प्राय देखा जाता है की जो वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते हैं वह दुर्घटना का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। सदस्यों ने वाहन चालक से अनुरोध भी किया कि यदि आपका जान प्यारी है और आपके घर में आपका परिवार इंतजार कर रहा है इसलिए हेलमेट लगाकर ही घरों से निकले।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*