July 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार13दिसंबर24* परिवार परामर्श केंद्र में 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 9 मामले निष्पादि दिया गया।

पूर्णिया बिहार13दिसंबर24* परिवार परामर्श केंद्र में 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 9 मामले निष्पादि दिया गया।

पूर्णिया बिहार13दिसंबर24* परिवार परामर्श केंद्र में 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 9 मामले निष्पादि दिया गया।

यूपी आज तक चैनल से पूर्णिया बिहार मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 13 दिसंबर 2024 को 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 9 मामले निष्पादित किए गए पांच मामलों में पति-पत्नी के बीच उत्पन्न विवाद को समझा बूझकर उनका घर बसा दिया गया समझौता के बाद सभी खुशी-खुशी अपनी अपने घर को प्रस्थान कर गए चार मामलों में नासमझ पति पत्नी को थाना अथवा न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया मामला को समझने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की सं योजिका सा महिला थाना अध्यक्ष सुधा कुमारी सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्यंत्री जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल रविंद्र शाह नारायण गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर की रहने वाली एक पत्नी की शिकायत थी की कटिहार जिला का मनिहारी बस्ती का मेरा पति मुझे मारपीट करता है पिता आते हैं बीदगी कराकर ले जाते हैं समझा बुझा कर ससुराल पहुंचा देते हैं फिर मारपीट ससुराल वाला खासकर भैसुर और देवर द्वारा मारपीट की जाती है बात थाने तक पहुंचती है थाना के अधिकारी उसके पिता के जिममें लगा देते हैं देवरा भैसुर के बहकावे में आकर मेरा पति मेरा शैक्षणिक सर्टिफिकेट रख लेता है जिस कारण से मैं किसी नौकरी के लिए फॉर्म नहीं भर सकती हूं मुझे पति से कोई शिकायत नहीं है मैं पति के साथ रहना चाहती हूं केंद्र द्वारा पति को हिदायत दिया जाता है वह अपने बड़े एवं छोटे भाई को समझावे कि वह अपनी भावों एवं भाभी को मार कर गंगा नदी में फेंक देने का धमकी न दे दोनों ने कहा कि हम लोगों ने आपस में मेल मिला कर लिया है इस आशय का समझौता पत्र बना दिया जाए समझौता पत्र बनने के बाद दोनों खुशी-खुशी इस केंद्र से विदा हो गए
गुलाब बाग थाना सदर एक पुरुष ने यह शिकायत की जलालगढ़ स्थित उसका पत्नी उसे सताती है 35000 रुपया एवं अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई वही पत्नी कहती है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ जानवर की तरह मारपीट करता है यदि वह शराब पीना छोड़ दे तो मैं उसके साथ रहने के लिए तैयार हूं पति शराब नहीं पीने की बात कहता है पत्नी मान जाती है।आपस में समझौता के मामले को लेकर आवाम में बेइंतेहा ज़श्न का माहौल है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.