पंजाब10जुलाई2023*नकली बीड़ी मामले में दीपक ठकराल को पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 10 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, एडीशनल एसएचओ हंसराज नई दाना मंडी गेट नं. 2 स्थित एक दुकान पर पर छापा 23 पैकेट नकली शंकर गोल्ड बीड़ी बरामद की। पुलिस ने कम्पनी के कर्मचारी गरीब दत्त पुत्र रमेश कुमार वासी गली नं.2 फाजिल्का के बयानों पर मुकदमा नं. 131, 8.07.23 भांदस की धारा 486 कापीराईट के तहत दीपक ठकराल पुत्र शामलाल वासी गोबिंद नगरी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?